युवती को बचाने के लिए नहर में कूदे युवक का शव आठ दिन बाद मिला

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Kota News। दायीं मुख्य नहर में युवती को बचाने के लिए कूदे युवक का शव रविवार को थेगड़ा दायीं मुख्य नहर के पुराने पम्प हाउस के पास से मिला। जिसके लिए पिछले 8 दिनों से नगर निगम व एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू कर रही है।

पुलिस के अनुसार बोरखेड़ा थाना क्षेत्र के कोटडी स्टील ब्रिज के पास 31 जनवरी को एक युवती ने आत्महत्या की नियत से दाई मुख्य नहर में छलांग लगा दी थी। जिस को बचाने के लिए गुल मोहम्मद नाम का युवक भी नहर में कूद गया था। सूचना पर युवक की तलाशी को लेकर नगर निगम की गोताखोर टीम व एसडीआरएफ की टीम ने लगातार रेस्क्यू अभियान चलाए रखा था। सुबह थेगड़ा दायीं मुख्य नहर में एक शव होने की सूचना पर गोताखोर चंगेज खान के नेतृत्व में गोताखोर टीम मौके पर पहुची। जहां शव पम्प हाउस की जाली में फंसा हुआ था। शव को पानी से बाहर निकालने में गोताखोरों को कड़ी मशक्कत के सामना करना पड़ा। गोताखोर टीम शव को बाहर निकाल कर लाई जिसके बाद मृतक की शिनाख्त गुल मोहम्मद के रूप में हुई।

गोताखोर चंगेज खान ने बताया कि 31 जनवरी रात करीब 1.30 एक युवती को बचाने के लिए युवक गुल मोहम्मद ने नहर में छलांग लगाई थी। गोताखोर टीम व एसडीआरएफ की लगातार रेस्क्यू कर युवक की तलाशी में जुटी हुई थी। आज थेगड़ा दायीं मुख्य नहर के सामने पुराने पम्प हाउस के पास से युवक के शव को बाहर निकालकर पुलिस के हवाले किया गया। बोरखेड़ा थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम