राजस्थान में 5 मासूम बच्चों सहित महिला ने की आत्महत्या

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

कोटा/ जिले के रामगंजमंडी उपखंड के चेचट थाना अंतर्गत कालिया खेड़ी गांव में बीती रात को पारिवारिक विवाद को लेकर एक महिला ने अपनी पांच मासूम बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली इस हृदय विदारक घटना से आज पूरे गांव में मातम छाया हुआ है । इस घटना के समय मृतका के दो बच्चे घर से बाहर होने से उनकी जान बच गई है ।

सीआई राजेंद्र प्रसाद मीणा के अनुसार कालियाखेड़ी बंजारों का गांव है। यहां शिवलाल का परिवार भी रहता है। शिवलाल की पत्नी बादाम देवी (40) अपनी पांच बेटियों के साथ कुएं में कूद गई। उसके साथ 14 साल की सावित्री, 8 साल की अंजलि, 6 साल की काजल, 4 साल की गुंजन और 1 साल की मासूम अर्चना की डूबने से मौत हो गई। परिवार में 14 वर्षीय गायत्री और 7 वर्षीय पूनम जिंदा बचे हैं। जिस समय मां, बेटियों को लेकर कुएं में कूदी, गायत्री और पूनम घर से बाहर थी। इसलिए उनकी जान बच गई।

पुलिस पूछताछ मे बादाम बाई के पति शिवलाल के अनुसार शनिवार दोपहर 12 बजे वह घर से बाहर था। शाम तक नहीं लौटा था। रात को पत्नी ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

रामगंज मंडी डिप्टी एसपी प्रवीण नायक के अनुसार इस मामले की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच झगड़े की जानकारी सामने आई है। कारणों का पता लगाया जा रहा है। सभी 6 शवों के पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया जारी है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम