ट्रक-बोलेरो की भिड़ंत में 5 की मौत, 6 घायल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Kota News ।कोटा जिले के सुल्तानपुर में बीती देर रात ट्रक और बोलेरो की आमने-सामने हुई भिड़ंत में बोलेरो सवार मध्यप्रदेश निवासी 5 लोगों की मौत हो गई। हादसे के समय बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे। इनमें से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल अवस्था में कोटा ले जाने के दौरान एक व्यक्ति की मौत हुई है।

जानकारी के मुताबिक बोलेरो सवार कोटा की धान मंडी में धान बेचकर मध्यप्रदेश की ओर जा रहे थे कि उम्मेदपुरा गांव के पास यह हादसा हो गया। सुल्तानपुर की ओर से आ रहे ट्रक ने सामने से बोलेरो को टक्कर मार दी। इससे बोलेरो सडक़ किनारे पलट गई। हादसे में घायलों को दीगोद पुलिस सुल्तानपुर अस्पताल लेकर आई। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे का कारण ट्रक द्वारा ओवरटेक करना बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार सभी लोग मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं। वे सभी कोटा में धान बेचकर देर रात मध्य प्रदेश लौट रहे थे। दीगोद थाना क्षेत्र में उम्मेदपुरा पेट्रोल पंप के पास यह हादसा हो गया। हादसे में 35 साल के हनुमान, 32 साल के रामवीर, 52 साल के मांगीलाल, 17 साल के अजय और 40 साल के जगदीश सुमन की मौत हुई है। सभी मध्य प्रदेश के श्योपुर निवासी हैं। वहीं, घायलों में बीरबल, कल्याण, चतर सिंह, भरत और जगदीश शामिल है। मरने वालों में चार लोग श्योपुर के जैणी गांव मानपुर के रहने वाले है। जगदीश सुमन जवालापुर पोस्ट सोई जिला श्योपुर गांव के निवासी है।
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम