छात्रा की हत्या का आरोपी शिक्षक गुड़गांव से गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

कोटा/ राजस्थानी नहीं देश में शिक्षा हब के नाम से पहचानी जाने वाली कोटा नगरी मैं एक नाबालिग छात्रा की हत्या कर फरार हुए आरोपी शिक्षक को पुलिस ने अथक प्रयासों और मेहनत के बाद आखिर गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया है फरार शिक्षक पर कोटा शहर के व्यापारी तथा कोचिंग संस्थानों सहित कई संगठनों ने करीब 4 लाख से अधिक का इनाम घोषित कर रखा था।

विदित है की कोटा शहर में रहने वाली छात्रा परिधि जैन 15 की विगत दिनों अतिरिक्त ट्यूशन करने के बहाने शिक्षक गौरव जैन ने उसे घर बुलाया था और फिर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया था और तथा फरार हो गया था।

इस घटना के बाद कोटा मैं बड़ा बवाल मचा और पुलिस के लिए यह चुनौती और सिरदर्द बन गया इस मामले को लेकर आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर विभिन्न व्यापारिक संगठनों और कोचिंग संस्थानों ने कोटा शहर तक बंद किया था तथा आरोपी शिक्षक की गिरफ्तारी पर विभिन्न व्यापारिक संगठनों कोचिंग संस्थानों सहित विभिन्न संगठनों ने करीब 400000 से अधिक रुपए का इनाम घोषित किया था।

इधर पुलिस ने अपनी छानबीन आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार जारी रख रखी थी और आखिर पुलिस को सोमवार रात को सफलता मिली जब छात्रा के हत्यारे आरोपी शिक्षक गौरव जैन को गुड़गांव से गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार शिक्षक को लेने के लिए कोटा से एक टीम गुड़गांव के लिए रवाना हो गई है।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम