राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री राठौड़ के खिलाफ चिकित्सकों ने बजाया आंदोलन का बिगुल

Dr. CHETAN THATHERA
4 Min Read
फ़ाइल फ़ोटो

Kota news । राजस्थान के पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता तथा विधानसभा में प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़ द्वारा किसके खिलाफ दिए गए बयान को लेकर सरकारी व निजी चिकित्सकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है और राजस्थान के निजी व सरकारी चिकित्सकों ने राठौर के खिलाफ अभियान छेड़ते हुए आंदोलन का बिगुल बजा दिया है राजस्थान भर में कल निजी चिकित्सकों सरकारी चिकित्सक काली पट्टी काला काला मार्क्स बांधकर काला दिवस मनाएंगे

स्टेट आइएमए की वर्चुअल मीटिंग देर तक जारी रही प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ दुर्गा शंकर सैनी व डॉ राज शेखर यादव ने जानकारी दी कि वर्चुअल मीटिंग में पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ के चिकित्सकों के लिए सफ़ेद कपड़े में हत्यारे वाले बयान के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक की अध्यक्षता स्टेट आइएमए अध्यक्ष डॉ एम एन थरेजा ने की, सचिव डॉ वी के जैन, उपाध्यक्ष डॉ दुर्गा शंकर सैनी एवं पूर्व सचिव डॉ एस.एन. हर्ष ने चिकित्सा संस्थाओं में होने वाली घटनाओं पर रोक लगाने के लिए विस्तृत एक्शन प्लान पर चर्चा की। डॉ फरियाद मोहम्मद ने पूर्व चिकित्सा मंत्री के बयान को पूरी तरह से गलत बताया। डॉ राजशेखर यादव ने ऐसे बयानों से आम जनता के मन में चिकित्सकों की छवि बिगाड़ने वाला बताया और इसके खिलाफ कानूनी कारवाई का सुझाव दिया। बैठक मे पीडित चिकित्सक डॉ भीम ने अपना पक्ष रखा और बताया कि जो कुछ भी मीडिया में छपा है या राजनेताओं ने बयान दिए हैं वे पूरी तरह से गलत है। अस्पताल में गंभीर हालत में प्रसूता के आने पर हायर सेंटर पर रैफर किया गया था जिसमें जिला अस्पताल में उनकी इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। घटना के अगले दिनों में राजनेताओं के उकसावे पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर घेराव, तोडफोड और पथराव किया गया और स्टाफ के साथ मारपीट की गई। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर असुरक्षित हालातों में काम करने मे असमर्थता जताई। बैठक मे डॉ राजवीर आर्य,डॉ भूपेंद्र,डॉ रघुवीर रत्नू, डॉ लोकेश जिंदल, डॉ पी सी गर्ग, डॉ सुनील हर्ष, डॉ एम पी शर्मा, डॉ महेश शर्मा, डॉ दुष्यंत, डॉ सी के लोहरा,डॉ पी एम मेहता आदि ने विचार एवं सुझाव रखे।


आइएमए राजस्थान चिकित्सक समुदाय के प्रति दिए गए बयान के कारण पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेंद्र राठौड़ के खिलाफ आई एम ए कानूनी कारवाई करेगा । 16 अक्टूबर को ब्लैक डे (काली पट्टी, काली टोपी, काला मास्क ) और पोस्टर के साथ सम्पूर्ण राज्य में सरकारी और गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों मे विरोध प्रदर्शन होगा। 18 अक्टूबर रविवार को शाम पांच बजे एकसाथ ट्विटर स्टॉर्म होगा, मैं सफेद कपडों मे चिकित्सक जीवनदाता हूं, हत्यारा नही।

आज प्रधानमंत्री , राष्ट्रीय अध्यक्ष भाजपा, राज्य पाल महोदय राजस्थान, मुख्यमंत्री , चिकित्सा मंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी राजस्थान को ज्ञापन भेजकर अमर्यादित अपमानजनक बयान देने वाले पूर्व चिकित्सा मंत्री राजेन्द्र राठौड़ पर बयान वापस करवाने व न्यायोचित कार्यवाही की मांग की गई है और इसे के साथ राज्यभर में चिकित्सकों ने आंदोलन का बिगुल फूंका या आगाज किया

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम