ऑयल मिल फैक्टरी के बारदाने में लगी भीषण आग,एक डीसीएम, एक थर्मल सहित आठ दमकल मौके पर

liyaquat Ali
2 Min Read
Kota News। कोटा झालावाड़ रोड पर मंडाना थाना क्षेत्र स्थित सरोज ऑयल मिल के गोदाम में रखे बारदाने में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई जिससे गोदाम में भरा लाखों रुपये का बारदाना जलकर खाक हो गया। आग पर काबू पाने के लिए एक दमकल डीसीएम, एक दमकल थर्मल व 6 दमकल नगर निगम की मौके पर पहुंची। मंडाना थाना पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गयी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नही चल पाया है।
 सहायक अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र गौतम ने बताया कि सुबह कंट्रोल रूम से झालावाड़ रोड अलनिया माता मंदिर के पास स्थित सरोज ऑयल मिल में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर दो दमकल को श्रीनाथपुरम फायर स्टेशन से मौके के लिए रवाना किया गया। यहां फैक्टरी में ऑयल मिल के पास बने गोदाम में रखे बारदाना में भीषण आग लगी हुई थी।
आग की लपटों तेजी से बढ़ती देख आग पर काबू पाने के लिए कोटा से चार दमकल व एक दमकल थर्मल पावर हाउस तथा एक दमकल डीसीएम से मंगवाई गई। आग के चलते फैक्टरी में रखे ऑयल के ड्रमो में आग फैलने से फैक्टरी में बड़ा हादसा होने की संभावना थी, लेकिन फायर कर्मचारियों ने समय पर मौके पर पहुंचकर करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। फैक्टरी में आग की सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी जलज घसिया भी मौके पर पहुंचे। मंडाना थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

 

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.