नगर निगम चुनाव चौथे दिन भरे गए 27 नामांकन

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Kota news । कोटा में नगर निगम चुनाव को लेकर नामांकन भरने का सिलसिला तेज होने लगा है। चौथे दिन शनिवार को 27 नामांकन पत्र भरे गए हालांकि अभी भारतीय जनता पार्टी व कॉन्ग्रेस सहित अन्य राजनीतिक पार्टियों की ओर से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की गई है। जिसके चलते अभी नामांकन अधिक संख्या में नहीं भरे जा रहे हैं। 

राजनीतिक पार्टियों के उम्मीदवारों की घोषणा होने के साथ ही नामांकन करने वालों की भीड़ बढ़ेगी। जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर निगम चुनाव में नामांकन भरने के चतुर्थ दिवस शनिवार को कोटा नगर निगम उत्तर के लिए 10 और कोटा नगर निगम दक्षिण के लिए 17 नामांकन भरे गए। इस प्रकार कुल 27 नामांकन भरे गए। नामांकन भरने की अंतिम तिथि 19 अक्टूबर है। इस दौरान वार्ड प्रत्याक्षी के लिए दावेदारी करने वाले प्रत्याक्षियों के नामांकन की प्रक्रिया जारी है। आवेदकों में निर्दलीय उम्मीदवारों के आवेदन जमा होना शुरू हो गया है। कांग्रेस और भाजपा की ओर से प्रत्याक्षियों की घोषणा होने के साथ ही उम्मीदवार बड़ी संख्या में नामांकन भरने पहुचेंगे। जिसको देखते हुए प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम