पूर्व पार्षद ने एएसआई की पिटाई

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

कोटा। कोटा झालावाड़ रोड़ पर कनवास थाना क्षेत्र में मंगलवार को झालावाड़ की ओर से तेज गति से आ रही ब्रेजा कार का चालान बनाने पर कार सवार चार लोगों ने ड्यूटी दे रहे इंटरसेप्टर इंचार्ज एएसआई पांचाराम के साथ धक्का मुक्की करते हुए मारपीट कर दी। कार सवार में एक व्यक्ति झालरापाटन के पूर्व पार्षद बताया जा रहा है, जिसने अपना राजनीतिक रुबाब दिखाने के लिए वारदात को अंजाम दिया। पुलिस द्वारा पकड़े जाने पर उसकी अचानक तबियत बिगड़ गई जिसको एमबीएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। कनवास पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

झालावाड़ जिले के झालरापाटन निवासी पूर्व पार्षद राजकुमार सोनी उनके तीन अन्य साथियों के साथ ब्रेजा गाड़ी में झालावाड़ से कोटा की ओर जंगल के रास्ते से तेज गति में आ रहे थे। कनवास क्षेत्र में इंटरसेप्टर इंचार्ज पांचाराम एएसआई वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। ब्रेजा गाड़ी को तेज गति से आते देख ड्यूटी दे रहे पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रुकवाया। गाड़ी में सवार राजकुमार सोनी व उसके साथी गाड़ी से उतारकर ड्यूटी पर तैनात एएसआई पांचाराम के पास पहुचे। जब उन्होंने गाड़ी का तेज गति से चलाने पर चालान बनाया तो राजनीतिक रसूख रखने वाले राजकुमार सोनी व उनके साथियों ने गाली गलौच कर पुलिस जवानों के साथ धक्का मुक्की कर दी।

जब राजकुमार सोनी व उसके साथी बिना चालान बनवाये गाड़ी में बैठकर जाने लगे तो एएसआई व अन्य पुलिसकर्मियों ने गाड़ी को रोक लिया। इस बात से नाराज पूर्व पार्षद व उसके साथियों ने एएसआई पांचाराम के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। कनवास पुलिस को पता चलते ही थाने से जाप्ता मोके पर पहुंच ओर चारों को पकड़ लिया। इस दौरान राजकुमार सोनी की अचानक तबियत खराब होने पर पुलिस आरोपित को उपचार के लिए एमबीएस अस्पताल लेकर पहुची, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

कनवास थाना प्रभारी विष्णुसिंह ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी से धक्का मुक्की, गाली गलौच, अभद्रता व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चारों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम