मुस्लिम अखाडा समिति के जिला अध्यक्ष बने एनूल हक़

कोटा ।कोटा जिला मुस्लिम अखाडा समिति का पहला चुनाव समिति कार्यालय किशोरपूरा थाने के पास स्थित कार्यालय पर संपन्न हुआ संरक्षक मोहम्मद हुसैन एंव चुनाव अधिकारी एडवोकेट ज़हीर अहमद ने बताया की कोटा जिला मुस्लिम अखाडा समिति के चुनाव में कुल 78 उस्तादों में से 54 उस्तादों ने वोट डाला 5 उस्तादों ने आवेदन भरा इनमें से जिला अध्यक्ष एनुल हक को 24’ उपाध्यक्ष असलम खान को 11, सचिव महफूज़ अली को 9, महासचिव जमील वारसी को 6, प्रवक्ता खालिद मोहम्मद को 4 वोट प्रापत हुए।

नवनिर्वाचित सभी पदाधिकारियों  को मोहम्मद हुसैन ने माला पहनाकर उन्हें उनके उज्वल भविष्य की सुभकामना दी |

नवनिर्वाचित अध्यक्ष एनूल हक़ ने कहा की अखाड़े के उस्तादों को अखाड़े की तरक्की के लिए सरकार से अनुदान दिलाने का प्रयास रहेगा|

उपाध्यक्ष असलम खान ने कहा की ज्यादा से ज्यादा अखाड़ों को प्रशासन से लाईसेंस दिलाने का के कार्य को गति देंगे |

सचिव महफूज अली ने कहा की हर वार्ड की लड़कीयों और लड़को को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अखाड़ों की ओर से कार्यशाला चलाने की योजना बनाकर जल्द शुरू करेंगे|

महासचिव जमील वारसी ने कहा कोटा जिला मुस्लिम अखाडा समिति में अखाड़े के उस्तादों से कोई सालाना फ़ीस नहीं ली जाएगी यह समिति अखाड़ों के उत्थान के लिए कार्य करेगी|

प्रवक्ता खालिद मोहम्मद ने कहा की कोटा जिला मुस्लिम अखाडा समिति में जिले भर के अखाड़ों को जोड़ने का कार्य करेंगे ताकि कोटा जिला मुस्लिम अखाड़ा समिति और भी मजबूत हो|