मनीष हत्याकांड का आरोपी हरियाणा में गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Kota News। देवाशीष सिटी में पिछले दिनों हुए मनीष शर्मा हत्याकांड के आरोपी मनीष अग्रवाल को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार कर लिया है। बोरखेड़ा पुलिस आरोपी को शनिवार को लेकर कोटा पहुंची। आरोपी ने प्रारम्भिक पूछताछ में कहा कि मनीष शर्मा ने उसकी दुश्मनी नहीं थी, उसके ऑफिस के सामने एक मकान में टाइल्स लगा रहे थे। उनके ऑफिस में कुछ लोग विजिट पर आए थे, इस पर आरोपी ने थोड़ी देर काम बंद करने को कहा था।

इस बात को लेकर आरोपी मनीष अग्रवाल व टाइल्स ठेकेदार मनीष शर्मा के बीच कहासुनी हो गई। आरोपी ने पहले मनीष शर्मा को कार से जोरदार टक्कर मारी और फिर चाकू से जानलेवा हमला किया। आरोपी अग्रवाल देवाशीष कम्पनी में सेल्स मैनेजर है।

एएसपी प्रवीण जैन ने बोरखेड़ा थाने में पत्रकार वार्ता में मनीष हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मनीष शर्मा की हत्या करने के बाद आरोपी मनीष अग्रवाल बूंदी, टोंक, जयपुर, अलवर होता हुआ हरियाणा पहुंच गए था। आरोपी मूलत: हरियाणा के नूंह मेवात जिले के पुनहाना का निवासी है। उन्होंने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें गठित की गई थी।

बोरखेड़ा सीआई महेन्द्र कुमार की अगुवाई में एक टीम को हरियाणा भेजा गया। यह टीम लगातार उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस को अंदेशा था कि वारदात के बाद आरोपी अपने गांव में जाकर छिप सकता है। पुलिस ने आरोपी को नूंह मेवात से गिरफ्तार किया। वृताधिकारी राजेश मेश्राम ने बताया कि आरोपी ने वारदात के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था। इसक कारण उसे ट्रेस करने में समय लगा है।

आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के संबंध में पुलिस को फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। आरोपी और मृतक के बीच बकाया पेमेंट को लेकर भी विवाद की बात सामने आई है। पुलिस विस्तृत पूछताछ कर रही है। कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम