कोटा जिला मुस्लिम अखाडा समिति का शपथ ग्रहण समारोह,

कोटा । कोटा जिला मुस्लिम अखाडा समिति का शपथ ग्रहण समारोह शुक्रवार को आयोजित किया गया जिसमें मुख्यातिथि सामाजिक कार्यकर्ता अमित धारीवाल, मौजूद रहे।

अध्यक्षता संरक्षक मोहम्मद हुसैन ने की पाटनपोल समुदाईक भवन में आयोजित हुए इस समारोह में कोटा जिला मुस्लिम अखाडा समिति की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अमित धारीवाल ने शपथ दिलवाई समारोह में अध्यक्ष एनूल हक गौरी, उपाध्यक्ष असलम खान, सचिव महफूज अली, महासचिव जमील वारसी, प्रवक्ता मोहम्मद खालिद ने शपथ ली।

अमित धारीवाल ने नई कार्यकारिणी को नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी और समिति के उत्थान में हर तरह का सहयोग देने का भरोसा दिलाया एंव नई कार्यकारिणी को जिम्मेदारी के साथ अपने पद एंव काम का बेहतर निर्वहन करने के लिए कहा इस मौके पर पार्षद जमना बाई, पार्षद शबनम कुरैशी, पूर्व पार्षद रुखसाना खान, वाशिम पठान, सब्बीर कुरैशी, रियाज अंसारी, शकील पठान, सहित जिले भर के अखाड़ों के कई उस्ताद मौजूद रहे|