खान विभाग के एसएमई को एक लाख की रिश्वत लेते पकड़ा

liyaquat Ali
2 Min Read

Kota News – भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB)की बूंदी टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए खनन विभाग (Mines Department ) में कार्यरत अधीक्षण खनिज अभियंता (SME )पन्ना लाल मीणा को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। एसीबी ने यह कार्रवाई एमएसई के आरकेपुरम जैन मंदिर के पास कोटा शहर स्थित आवास पर की।

बूंदी एसीबी के डीएसपी तरूणकान्त सोमानी की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। परिवादी कैथूनीपोल निवासी राजेंद्र कुमार का खनिज सेंड स्टोन और मेसेनरी स्टोन का अधिशुल्क संग्रहण का ठेका था, जो कि 31 मार्च को खत्म हो गया। पन्ना लाल मीणा परिवादी को 9 माह से ऑफिस के चक्कर कटवा रहा था।

ठेका खत्म होने के बाद सिक्योरिटी राशि रिलीज करने की एवज में आरोपी पन्नालाल ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। 22 दिसंबर को शिकायत का सत्यापन करवाया और बुधवार को ट्रैप की कार्रवाई कर दी। सीआई दलवीर फौजदार और उनकी टीम नोटों की गिनती करने में जुटे हैं।

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मीणा के घर से 16,85,785 रुपए की नकदी बरामद की जा चुकी है। एसीबी के सूत्रों ने बताया कि अभी मीणा के घर अकूत संपत्ति मिलने की संभावना है और उनके घर की जांच की जा रही है। नोटों की गिनती के लिए मशीन मंगाई गई।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.