संयुक्त लेबर कमिश्नर महिला इंस्पेक्टर से रेप के आरोप में गिरफ्तार

2 including doctor arrested for stealing blanket

कोटा/ जोधपुर के सयुंक्त लेबर कमिश्नर को आज विभाग की ही महिला इंस्पेक्टर से दुष्कर्म के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया है ।

पुलिस सूत्रो के अनुसार संयुक्त लेबर कमिश्नर प्रदीप झा जब कोटा मे इसी पद पर तैनात थे तब अपनी ही अधीनस्थ और सहकर्मी महिला इंस्पेक्टर से दुष्कर्म को लेकर एक मामला पीडिता द्वारा कोटा के नयापुरा थाने मे मामला दर्ज कराया था ।

इसी मामले मे कोटा पुलिस ना आज झा को जोधपुर से गिरफ्तार किया ।