JEE Main -2021 – पहला सत्र मंगलवार से

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

कोटा। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा कम्प्यूटर मोड में आयोजित जेईई-मेन,2021 परीक्षा मंगलवार से प्रारंभ होगी। फरवरी सत्र में यह परीक्षा 23, 24, 25, 26 तारीख को आयोजित होगी। कोटा शहर में इसके लिये 4 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जहां दो पारियों में पेपर होंगे। फरवरी सत्र के लिये कुल 8626 पंजीकृत परीक्षार्थी पेपर देंगे।

एनटीए के सिटी कॉर्डिनेटर प्रदीपसिंह गौड़ ने बताया कि देशभर में जेईई-मेन के पेपर-1 में कुल 6 लाख विद्यार्थी बैठेंगे। यह पेपर बीटेक के लिए होगा जबकि बीआर्क के लिये लगभग 63,000 विद्यार्थी पेपर-2 में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि 300 अंकों के पेपर-1 में गणित, भौतिकी व रसायन के निर्धारित सिलेबस से परीक्षा ली जाएगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक हैं तथा गलत उत्तर होने पर 1 अंक काट लिया जाएगा। जिस प्रश्न में कोई उत्तर नहीं देंगे उसमें 0 अंक मिलेंगे। जिन प्रश्नों का उत्तर न्यूमेरिकल वैल्यू में होगा उसमें कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं है। पेपर-2 कुल 400 अंकों का होगा जिसमें गणित में 100, एप्टिट्यूड टेस्ट में 200 तथा ड्राइंग टेस्ट मंे 100 अंकों के प्रश्न होंगे।

इस वर्ष पहली बार यह परीक्षा 13 भाषाओं में होने जा रही है जिसमें आसामी, बंगाली, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगू, उर्दू , हिंदी, गुजराती और अंग्रेजी भाषाएं शामिल है। हर परीक्षा केंद्र को सीसीटीवी से मॉनिटर किया जा रहा है तथा हर परीक्षा केंद्र पर एनटीए द्वारा एक या दो पर्यवेक्षक नियुक्त किए जा चुके है। परीक्षा केंद्र पर पुलिस की माकूल व्यवस्था रहेगी। विद्यार्थीं को पूर्व में दी गई हिदायत के अनुसार करौना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए परीक्षा केंद्र पर समय से पूर्व पहुंचना है।

नो मास्क-नो एंट्री –

उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर बिना मास्क पहने किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। एनटीए द्वारा भी थ्री लेयर मास्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं जो परीक्षा केंद्र पर दिये जाएंगे। परीक्षार्थी को निर्धारित टाइम स्लॉट में ही परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना है। पहली पारी में पेपर प्रातः 9 बजे से 12 तक होगा। दूसरी पारी में पेपर सायं 3 से 6 बजे तक होगा। परीक्षार्थियों को पेपर-1 के लिये प्रातः 7 से 8ः30 के बीच प्रवेश दिया जाएगा तथा पेपर-2 के लिये दोपहर 1 से 2ः30 के बीच प्रवेश दिया जाएगा। विद्यार्थियों को परीक्षा के बाद प्रवेश पत्र, वर्कशीट निर्धारित ड्रॉप बॉक्स में डालकर ही केंद्र से बाहर आना है। ऐसा नहीं करने पर विद्यार्थियों पर अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी।

 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम