इंजीनियरिंग कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Kota news । जवाहर नगर थाना क्षेत्र के तलवंडी इलाके में बुधवार को एलन कॉचिंग संस्थान से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे छात्र का शव फंखे पर फांसी से लटका हुआ हुआ मिला। मृतक छात्र के कमरे में मिले सुसाइड नोट में पड़ाई के डिप्रेशन में आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हैं। 

जवाहर नगर थानाधिकारी राम किशन मेघवाल ने बताया कि शिव मंदिर बजरंगपुरी जालिघाट गुलजार बाग पटना बिहार निवासी सार्थक (22) पुत्र दीनानाथ सिंह कोटा के तलवंडी इलाके में सत्यनारायण दीक्षित के मकान नम्बर 1-ई-19 में एक साल से किराये पर कमरा लेकर रहा रहा था। छात्र ने मानसिक तनाव में आकर कमरे में लगे फंखे से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

छात्र सुबह से अपने कमरे से बाहर नही निकला तो मकान मालिक उसे देखने के लिए कमरे में गया। यहां आवाज लगाने पर कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने खिड़की से कमरे में देखा तो छात्र फांसी पर लटका हुआ था। मकान मालिक ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मय जाप्ते के मौके पर पहुंची और छात्र को फांसी से नीचे उतारकर उसे एमबीएस अस्पताल लेजाया गया। जहां ड्यूटी डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है तथा शव को मोचर्री में रखवाया गया हैं।

परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जायेगा। सीआई रामकिशन मेघवाल ने बताया कि मृतक छात्र एलन कॉचिंग संस्थान से इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। कमरे का निरीक्षण करने पर वहां एक रजिस्टर में सुसाइड नोट मिला है जिसमें पढ़ाई के तनाव में सुसाइड करना बताया गया है। पुलिस ने मृग दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। 

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम