हनीट्रेप गैंग का खुलासा 2 महिला सहित 3 गिरफ्तार, सहयोगी वकील फरार

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Kota news । कोटा शहर जिले की थाना भीमगंजमण्डी पुलिस ने मंगलवार को कोटा शहर व आसपास के जिलो मे वकील के मार्फ़त दबाब बनाकर झूंठे रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पीड़ितों से लाखों रुपये वसूलने वाली गैंग की दो महिलाओ सहित कुल 3 आरोपियो को बापर्दा गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार व दो स्कुटी जप्त की है। फरार वकील की तलाश की जा रही है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से विस्तृत पूछताछ कर रही है।

कोटा शहर एसपी गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार आरोपिया मुमताज उर्फ जीनत पत्नी फिरोज खान (36) प्रताप कोलोनी, थाना रेल्वे कोलोनी कोटा शहर, अनिता राठौड पत्नी रमेश राठौड (33) हनुमान बस्ती थाना दादाबाडी जिला कोटा शहर तथा निसार अहमद पुत्र नूर मोहम्मद (28) थाना रवाजना डूंगर सवाईमाधोपुर हाल थाना रेल्वे कोलोनी जिला कोटा शहर के रहने वाले है। निसार ओला चालक है, भीमगंजमण्डी पुलिस ने घटना मे प्रयुक्त ओला कार व 2 स्कुटी भी जप्त की है।

IMG 20200630 WA0026

एसपी यादव ने बताया कि शहर मे कुछ महिलाओ द्वारा गिरोह बनाकर बलात्कार के झूंठे मुकदमे दर्ज कराकर ब्लैकमेल कर लाखो रुपये लेने की गोपनीय सूचनाएँ मिल रही थी। इसी क्रम में बिजली विभाग के लाइनमेन सीताराम ने 20 जून को एक रिपोर्ट दर्ज करवायी कि 7 जून को एक दिन के लिए घरेलू कार्य के लिए उसके घर आई एक युवती ने बाबूलाल मेघवाल नामक वकील से फोन करवाकर झूठा बलात्कार का आरोप लगाते हुए उससे से 1.40 लाख रुपये ले लिये तथा बाद मे मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की डिमाण्ड की।

इस पर थाना भीमगंजमण्डी में मुकदमा दर्ज कर एएसपी प्रवीण जैन व सीओ भगवत सिंह हिंगड के निर्देशन व थानाधिकारी हर्षराज सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर तीनो आरोपितों को हिरासत में लिया गया।

कोटा शहर सहित अन्य स्थानो पर सक्रिय है हनीट्रेप गैंग

पूछताछ मे पता चला कि यह गैंग कोटा शहर में कई वर्षों से सक्रिय है। इनके द्वारा कई व्यक्तियो को रेप का मुकदमा दर्ज करवाने की धमकी देकर अथवा झूंठे मुकदमे दर्ज करवाकर लाखो रुपये वसूले गये है। अब तक की पूछताछ मे थाना आर. के. पुरम, दादाबाडी , अनन्तपुरा आदि मे इनके द्वारा इस प्रकार के मामले दर्ज करवाना पाया गया है। मुमताज उर्फ जीनत व अन्नू उर्फ अनिता राठोड इन थानों में इस प्रकार के मामलों में पूर्व में भी गिरफ्तार हो चुकी है।

शहर के कई थानो मे दर्ज शिकायते/ प्रकरण

कुख्यात हनीट्रेप गैंग के सदस्यो के विरुद्ध कोटा शहर तथा अन्य जिलो के थानो पर इस प्रकार की शिकायते तथा झूठे मुकदमे दर्ज करवाकर लाखो रुपये वसूलने की जानकारी मिली है, सभी थानो से इनका रिकार्ड प्राप्त किया जा रहा है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम