दिव्यांगजनो के लिए कलेक्टर कसेरा की अनूठी पहल

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Kota news । शहर के झालावाड़ रोड़ स्थित बाधित बाल विकास केंद्र पर जिला प्रशासन,हाड़ौती विकास मोर्चा द्वारा उपलब्ध कराए गए राशन किट दिव्यांगजनों को वितरित किये गए।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक ओम तोषनीवाल ने बताया कि बुधवार को डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद सिंह राजपुरोहित ने जिला कलक्टर ओम कसेरा के सामने समस्या रखी कि कईं दिव्यांगजनों को राशन की महत्ती आवश्यकता है जिसपर जिला कलक्टर ने तुरन्त राशन उपलब्ध कराते हुए शीघ्र वितरित करने निर्देश दिए।

गुरुवार को बाधित बाल विकास केंद्र पर हाड़ौती विकास मोर्चा के संभागीय अध्यक्ष राजेंद्र साँखला,बाधित बाल केंद्र की सर्वेशरी रानीवाला,ह्युमन हेल्पलाईन के मनोज जैन अदिनाथ, नवजीवन पर्यावरण के नरेश जैन वैद ने चिह्नित परिवारों को राशन किट वितरित किये।वितरण कार्यक्रम में दिव्यांगजनों की संख्या बढ़ जाने पर हाड़ौती विकास मोर्चा के अध्यक्ष राजेंद्र साँखला ने मौके पर अतिरिक्त किट मंगाकर उपलब्ध कराए गए।

साथ ही ह्युमन हेल्पलाईन द्वारा सभी को मास्क,सेनिटाइजर एवं जूस के पैकेट वितरित किये गए।
इस अवसर पर काउंसलर सुरेंद्र कौर ने कोरोना से बचाव एवं उपाय के तरीके बताते हुए सोशियल डिस्टेन्स की पालना,मास्क,सेनिटाइजर आदि का प्रयोग के साथ साथ रखी जाने वाली सावधानियों की जानकारी दी।

कुछ दिव्यांगजनों ने साँखला के सामने दूध डेरी बूथ आवंटन के लिए कहा जिसपर साँखला ने कहा कि जिन्होंने समय रहते पूर्व में आवेदन कर दिया था उन्हें अवश्य ही नियमानुसार बूथ आवंटन करवाया जाएगा।
साथ ही भविष्य में भी दिव्यांगजनों की समस्याओं के लिए निरन्तर प्रयास किये जायेंगे।
कार्यक्रम में समाजसेवी देवेंद्र आचार्य,रविन्द्र जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम