देशभर मे आयोजित हो रही आईआईटी एडवांस परीक्षा

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

Kota news /संजय दत्ता । देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस आयोजित की जा रही है। देशभर मे 222 सेंटर पर लगभग डेढ लाख स्टुडेंटस एग्जाम देंगे। वहीं कोटा मे 9 परीक्षा केंद्रो पर 2412 स्टुडेंटस परीक्षा दे रहे है। परीक्षा दो पारीयों मे आयोजित की जा रही है। सुबह 9 से 12 ओर दोपहर ढाई बजे से साढे पांच बजे तक। परीक्षा केंद्रो पर सुरक्षा व कोराना गाईडलाइन की पालना के पुरे इंतजाम किये गये है।

स्टुडेंटस की थर्मल स्केनिंग की जा रही है सोशल डिस्टेंस्ंिग की पालना करवाई जा रही है। परीक्षा केंद्र पर तैनात एक स्टाफ ने बताया की कोरोना के कारण अंदेशा था कि पेपर किस तरह होगा लेकिन परीक्षा आयोजित होने से बच्चे टेंशन फ्री हो जायेंगे और उनका साल भी बरबाद नहीं होगा। उन्होने कहा कि मोदी सरकार का यह अच्छा कदम है कि उन्होने बच्चों का साल खराब नहीं होने दिया।

वहीं एक पेरेन्ट का कहना है कि परीक्षा केंद्रो पर कोरोना को देखते हुए अच्छी व्यवस्थाऐं की गयी है। कोरोना कब खत्म होगा पता नहीं है इसलिये नेशनल टेस्टिंग ऐजेन्सी एनटीए और मोदी सरकार ने परीक्षा आयोजित करने का अच्छा निर्णय लिया है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम