
Kota News । कोटा जिले में एसीबी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सांगोद थाने के रिश्वतखोर कान्स्टेबल को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कांस्टेबल दिनेश मीणा ने थाना अधिकारी जयराम के लिए रिश्वत लेना कबूला है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!जब एसीबी ने थाना अधिकारी को पकड़ने के लिए दबिश दी तो थाना अधिकारी जय राम भनक लगते ही फरार हो गया ।
कांस्टेबल दिनेश मीणा अपने साले मोहित मीणा के जरिए 11000 की रिश्वत ले रहा था उसी दौरान एसीबी ने दबिश दी तो साला मोहित मीणा मौके से रिश्वत की रकम लेकर भाग निकला।
वहीं एसीबी ने कांस्टेबल दिनेश मीणा को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के शिकंजे में आए कॉन्स्टेबल ने सांगोद थाना अधिकारी जयराम के लिए रिश्वत लेने की बात कबूली है। एसीबी ने थाना अधिकारी जयराम को भी रिश्वत प्रकरण में आरोपी बनाया है।
एसीबी फरार आरोपी थानाअधिकारी जयराम और कांस्टेबल के साले मोहित मीणा की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक जमीन विवाद के एक मामले में दो अलग-अलग फरियादियों को गिरफ्तार नहीं करने की एवज में रिश्वत की डिमांड की गई थी। करीब डेढ़ लाख की रिश्वत मांगी गई थी।
सह फरियादी से सौदा 50 हजार में तय हुआ तो बीती रात 50 हजार में से 11000 लेने के लिए कान्स्टेबल अपने साले के साथ कोटा के जवाहर नगर में फरियादी के घर के पास पहुंचा। जहां साले के जरिये रिश्वत लेते वक्त कांस्टेबल पकड़ा गया।