कोटा डेयरी में भ्रष्टाचार के दोषियों पर होगी कार्रवाई  

यह मामला सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने उठाया था

dainik reporters
मास्टर भंवर लाल शर्मा

जयपुर

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री मास्टर भंवरलाल मेघवाल ने गुरूवार को विधानसभा में कहा कि कोटा दुग्ध उत्पादन सहकारी संघ में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता की शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अनियमितता सामने आने पर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी। यह मामला सदन में शून्यकाल के दौरान भाजपा विधायक संदीप शर्मा ने उठाया था।

अधिकारियों को बचाने का भी आरो

उन्होंने इस मामले में अधिकारियों को बचाने का भी आरोप लगाया। इस पर मेघवाल ने कहा कि कोटा दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ में एक फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए तथा अधिकारियों द्वारा लेबर सप्लाई का ठेका दिलाने में भ्रष्टाचार की शिकायत में मैसर्स चित्रांशु पूर्व सैनिक बहुउद्देशीय सहकारी समिति के साथ दुग्ध संघ कोटा के प्रबंध संचालक तथा लेखाधिकारी को दोषी माना गया है।