कोरोना योद्धा टोंक पीएमओ कोरोना पॉजिटव, प्रशासन में मचा हड़कंप, प्रशासन उठा सकता है कड़े कदम

saadat hospitel tonk
File Photo -सआदत अस्पताल टोंक

Tonk News (फ़िरोज़ उस्मानी)। कोरोना थमने का नाम नही के रहा है, इस बार टोंक पीएमओ भी इसकी चपेट में आ गए है। पीएमओ सहित नए पॉज़िटिव मिले है। अब आंकड़ा 159 हो गया है। पीएमओ के पॉज़िटव मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

पीएमओ लगातार हर प्रशासनिक मीटिंग में मौजूद रहै है। सभी जिला प्रशासनिक अधिकारियों के संपर्क में आते रहे है। अब प्रशासन के लिए कड़ी चुनोती होगी कि कितने लोगों के संपर्क में वो आए, उनकी भी सेम्पलिंग जांच की जाएगी। पीएमओ कोरोना योद्धा के रूप में लगातार अपना फर्ज निभाते आ रहे थे,दिन रात रोगियों की जांच व इलाज में लगे रहे है।

लगातार मिल रहे पॉज़िटिव के बाद अब ज़िला प्रशासन को फिर से कड़े कदम उठाने पड़ सकते है।फिलहाल राहत की बात है कि 150 लोग रिकवर हो चुके है। 135 स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जिनकी दो बार रिपोर्ट नेगेटिव आई है वो 15 लोग है। फिलहाल 8 एक्टिव केस है। 2 जनों की रिपोर्ट पेंडिंग है।