कोरोना वायरस ने टोंक के गांवो में भी पसारे पाँव

COVID-19

Tonk news / रोशन शर्मा।कोरोना वायरस (coronavirus)  पॉजिटिव संक्रमण ने अब टोंक जिले के गांवों में भी पांव पसारना शुरू कर दिया है।टोंक जिले में बुधवार रात 9 बजे तक कोरोना रोगियों का आंकड़ा 115 तक पहुंच गया।आज टोंक जिले में 17 रोगी मिले है।

सआदत अस्पताल टोंक के पीएमओ डॉक्टर नविंद्र पाठक ने बताया कि आज बुधवार को 17 रोगी मिले है जिनके बाद कुल संख्या 115 हो गईं है।

सआदत अस्पताल टोंक में स्टाफ कर्मियों में एक रोगी ककोड़ का था जहाँ जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक ने कोरोना रोगी के आसपास के 500 मीटर इलाके को सील किये जाने के निर्देश दिए है।वही रात 9 बजे मिली रिपोर्ट के मुताबिक 10 की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट मिली है।

जिनमे दो बच्चे तथा एक गांव घांस व एक रोगी देशवाली मोहल्ला के तथा शेष बमोरगेट के है।