Bhilwara / कोरोना वायरस-लाॅकडाउन मे शिक्षक बंद फिर भी पोजिटिव कैसे,क्या पढे खबर

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara news । पूरे देश मे कोरोना के दंश को लेकर 25 मार्च से लाॅकडाउन लगा हुआ है, भीलवाड़ा शहर मे 3 अप्रैल से महा कर्फ्यू लगा हुआ है आमजन घरो मै कैद है फिर भी कल शिक्षक का बागंड की चेन तोड़ते हुए अलग होकर पोजिटिव आने के बाद कई अनसुलसझे सवाल खडे हो गए है । क्या यह सवाल तथा भीलवाड़ा मेस27 पोजिटिव रोगियों की की स्थिति क्या है आइए जाने

शिक्षक की ट्रेवल हिस्ट्री, फिर कैसे पोजिटिव

भीलवाड़ा शहर के बापूनगर मे रहने वाले तथा चित्तौड़गढ़ जिले के सादी गांव मे स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक को कल कोरोना पोजिटिव आया । उक्त शिक्षक के अनुसार 25 मार्चसे लाॅकडाउन के बाद वह उसकी पत्नी और दोनो बच्चे घर से बाहर नही निकले, और न ही बागंड हास्पीटल से संपर्क रहा । लाॅकडाउन के दौरान आपूर्ति होने वाली सब्जी लेने दी बार बाहर गया तथा खाद्य सामग्री वितरण के दौरान एक बार सामना लेने गया ।

Tonk / टोंक कोरोना वायरस संदिग्ध रोगियों के 66 सेम्पल भेजे,55 की भी रिपोर्ट बाकी 

अब यहां सवाल यह खडा होता है की मास्टर जी बाखंड की हिस्ट्री नही तो वह कैसे पोजिटिव आए ? अब तक जो भी भीलवाड़ा मे पोजिटिव आए सभी की बागंड से हिस्ट्री थी । यह पहला केस है । कही यह कम्यूनिटी स्प्रेड की और इशारा तो नही ?

क्या जांच मे तनकीनी खामी तो नही

रायला मे एक पोजिटिव आने वाली महिला के उसके परिजनो के मुताबिक उसके कोरोना से सबंधित कोई लक्षण नही थे फिर भी वह जांच मे पोजिटिव आ गई और पांच दिन बाद ही उपचार के दौरान फिर दूसरा सेंपल भेजा जो कल नेगेटिव आ गया ? क्या जांच मे तकनीकी खामी है ? या उपचार बहुत जल्दी कारगर हो रहा है

भीलवाड़ा की वर्तमान स्थिति
कुल पोजिटिव-28
एम जी मे भर्ती पोजिटिव- 11

एम जी मे भर्ती पोजिटिव-(11 मे से 7 की दो बार की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तीसरी जांच गई हुई है जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है )

बचे 3 की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव नीचे शिफ्ट अब आइसोलेशन वार्ड मे भर्ती 1

तीन बार नेगेटिव छुट्टी-11
जयपुर मे भर्ती- 4 ( सभी नेगेटिव ,छुट्टी)
कोरोना से मौत – 2

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम