
चित्तौड़गढ़ / लोकेश शर्मा । महाराष्ट्र पुणे से आए लोगों को विजयपुर विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किया गया, जहां उन्होंने समय का सदुपयोग करते हुए पेड़ पौधे लगाए।
पंडित राकेश शास्त्री ने बताया कि शिवलाल माली, गोपाल माली, रामलाल माली, कालूलाल माली, धर्मराज माली, कन्हैया लाल, अनिल कुमार, मनोज माली एवं श्याम सिंह हाडा ने स्कूल में 14 दिन के क्वॉरेंटाइन किया गया।
सरपंच श्यामलाल शर्मा ने क्वॉरेंटाइन किये गये लोगो को नित्य योगा करने को कहा गया व क्वॉरेंटाइन सेंटर की जानकारी मांगी। क्वॉरेंटाइन मे रह रहै लोगो ने कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पेड़ पौधों के रखरखाव ट्री गार्ड की मरम्मत एवं सब्जी का उद्यान लगा दिया, ताकी स्कूल एमडीएम में सब्जी इस उद्यान से लेकर का उपयोग कर सकेंगे। विद्यालय में रहकर इन्होंने कई रचनात्मक कार्य भी किए। इस पर सरपंच श्याम लाल शर्मा ने इन की सराहना की एवं कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से सतर्क रहने को कहा।
विजयपुर एवं विजयपुर पंचायत के गांव में जाकर पेयजल समस्या का निराकरण भी सरपंच श्याम लाल शर्मा ने किया। इस मोके पर वार्ड पंचबनवारी लाल माली, राजेंद्र कुमार पाराशर, पप्पू शर्मा, मुकेश खटीक, कालू सिंह चौहान, बाबूलाल मूंदड़ा, सुनील चेचाणि, पीओ ज्ञानमल खटीक, दिलीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।