कोरोना वायरस- कल 400 जनो को ईरान से जैसलमेर लाया जाएगा

liyaquat Ali
2 Min Read

Jaisalmer News/चेतन ठठेरा । कोरोना वाइरस को लेकर अब दिनो दिन हा-हाकार मचाता ही जा रहा है । विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसे महामारी घोषित कर देने के बाद तो आमगन और अधिक दहशत मे है । दूसरी और रक्षा सूत्रों ने गुरुवार को कहा कि ईरान से करीब 400 लोगों को लाया जाएगा और उन्हें राजस्थान में जैसलमेर स्थित सैन्य प्रतिष्ठान ले जाया जाएगा।

सूत्रों ने कहा कि जोधपुर, झांसी, देवलाली, कोलकाता, चेन्नई, सुरतगढ़ स्थित रक्षा प्रतिष्ठानों को भी तैयार रखा गया है। भारतीय सेना के सूत्रों ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो विभिन्न जगहों पर सेना के फील्ड अस्पतालों को तैयार किया जा सकता है।

कल 400 लोगों को लेकर ईरान से विशेष विमान जैसलमेर आएगा और सभी लोगों को शहर से दूर स्थित आर्मी एरिया में बनाई विशेष जगह पर रखा जाएगा ।

ये विशेष विमान कल सिविल एयरपोर्ट पर उतरेगा।। इसके साथ ही तकरीबन 2 हज़ार लोगों को जैसलमेर लाने की तैयारी है।

गर्म स्थान होने की वजह से ईरान से लाए जा रहे लोगों को रखने के लिए जैसलमेर का चुनाव हुआ है क्योंकि 30 डिग्री तापमान में कोरोनावायरस के खत्म होने की संभावना ज्यादा है।


विदित है कि देश में कोरोनावायरस के मामले 70 पार कर चुके हैं, जिसमें गुरुवार को सबसे ज्यादा मामलों की पुष्टि हुई । दिल्ली में कोरोनावायरस संक्रमित मामलों की संख्या 6 पहुंच चुकी है.म। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने नोवल कोरोनावायरस को महामारी घोषित किया है।


जैसलमेर वासी दहशत मे
ईरान से 400 लोगो को जैसलमेर लाने की खबर से जैसलमेर जिले के वांशिदें दहशत मे है की अब हमारा क्या होगा रह रोग यहां फैल गया तो..

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.