कोरोना वायरस-डाॅ पीएमओ पोजिटिव

COVID19

Tonk News । कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा है । आज आई रिपोर्ट मे सहादत राजकीय अस्पताल के पीएमओ डॉ नवींद्र पाठक कोरोना पोजिटिव आए है । पीएमओ डाॅ पाठक के पोजिटिव आने के बाद चिकित्सा विभाग मे हडकंप मच गया है । अब पीएमओ के संपर्क में आए सभी की सेंपलिंग की जा रही है तो उन्हे क्वारंटाइन किया जाएगा । लेकिन सवाल यह उठ रहा है की पीएमो के संपर्क मे तो बडी संख्या मे स्टाफ़ और चिकित्सक थे किस-किस को करे क्वारंटाइन ।