कोरोना वायरस को लेकर ज्योतिष गोपाल उपाध्याय की भविष्यवाणी सटीक साबित

liyaquat Ali
3 Min Read

Bhilwara News / चेतन ठठेरा । कोरोनावायरस को लेकर ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय की भविष्यवाणी एक बार सटीक साबित हुई है । हमने *8 मार्च को ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय की भविष्यवाणी को लेकर एक खबर शुक्र,गुरू ,मगंल और केतु के ग्रहण योग से बन रहा है कोरोना वाइरस संक्रमण योग शीर्षक से विस्तृत खबर प्रारित की थी और 11मार्च को विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यू एचओ) ने कोरोना को विश्व महामारी घोषित कर दिया । अब भारत मे एक तरह से कोरोना को महामारी के रूप मे ले लिया गया है।

क्या थी खबर एक नजर

पूरी दुनिया और देश मे कोरोना वाइरस को लेकर खौफ और हा-हाहाकार मचा हुआ है । वही दूसरी और ब्राम्हाड मे ग्रहो का बदलाव और चाल तथा शुक्र का परिर्वतन और गुरू ग्रह के अतिचारी होने से पूरी दुनिया सहित देश मे संक्रमण फैलने ( कोरोना वाइरस) के महावारी के रूप मे फैलने की आशंका की संभावनाएं बनती है । ज्योतिष नगरी के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान के भीलवाड़ा जिले मे स्थित कारोई के वेद गायत्री ज्योतिष अनुसंधान केन्द्र के संचालक ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय पुत्र नानूराम उपाध्याय ने विशेष बातचीत मे बताया

शुक्र ग्रह गत 28 फरवरी की मध्य रात्रि को 1.32 मिनट पर परिवर्तन कर मेष राशि मे आया है और यह आगामी 28 मार्च को रात 3.37 मिनट तक रहेगा । इसके प्रभाव से संक्रमण फैलेगा । वही दो दिन बाद ही बृहस्पति( गुरू) ग्रह अतिचारी ( अतिक्रमण) होते हुए 30 मार्च 2020 को प्रातः 3 बजकर 47 मिनट (AM) पर मकर राशि मे ही नीचगत होकर प्रवेश करेंगे । इससे संक्रमण गति पकडेगा ।

यह थी भविष्यवाणी की ख़बर –

शुक्र, गुरू, मगंल व केतू के ग्रहण योग से बन रहा है कोरोना वायरस संक्रमण योग

ज्योतिष पण्डित गोपाल उपाध्याय ने बताया की शुक्र और बृहस्पति(गुरू) ग्रह के कारण पूरी दुनिया व देश मे संक्रमण फैल सकता है जो की वर्तमान मे फैल रहे कोरोना वाइरस को इंगित करता है । उन्होंने बताया की 22 मार्च 2020 को मंगल का मकर राशि में प्रवेश होने के बाद कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकेगा वहाँ से तापमान में भरपूर बढोत्तरी होगी पूर्ण नियंत्रण में आ जायेगा लेकिन यहा पर अगर डब्ल्यूएचओ ध्यान नही देता है तो फिर महामारी की संभावनाएं बनती है वहाँ से तापमान में भरपूर बढोत्तरी होगी पुर्ण नियंत्रण में आ जायेगा

उन्होंने बताया की अगर विश्व स्वास्थ्य संगठन ( डब्ल्यू एच ओ) ने इस पर शीघ्र काबू नही पाया तो कोरोना के महामारी के रूप मे फैलने की संभावनाएं बनती है । उन्होंने कहा की कोरोना से आमजन मानस को भयक्रांत होने की जरूरत नही है ।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.