
Tonk news (फ़िरोज़ उस्मानी)। टोंक में कोरोना का कहर नही थम रहा है, 2 और नए पॉज़िटव सामने आ गए है, टोंक पीएमओ डॉ नवींद्र पाठक ने बताया कि दोनों पॉज़िटव पांचबत्ती क्षेत्र से है। अब संक्रमितों का आंकड़ा 149 हो गया है। हालांकि पॉज़िटव से नेगेटिव होने का भी आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, 16 ऐसे मरीज है, इनकी दो बार रिपोर्ट पॉज़िटव से नेगेटिव हो चुकी है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कुल संक्रमितों में से 121 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर घर जा चुके है। फिलहाल अभी 11 एक्टिव केस है। अब तक कुल 5 हज़ार 709 सेम्पल भेज चुके है। अभी भी 281 मरीजों की जांच सेम्पल आनी शेष है। वहीं दूसरी और जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में 11 घंटे की छूट दे रखी है।
सुबह 7 से 6 बजे तक ये छूट दी गई है। हालांकि शहर के कुछ क्षेत्रों के कर्फ्यू अभी भी जारी है। कर्फ्यू खोलने के बाद भी लगातार नए संक्रमण के मामले सामने आ रहे है। कर्फ्यू में छूट देने से पूर्व कुछ मुस्लिम संगठनों ने कर्फ्यू ना खोलने की बात भी रखी थी।