कोरोना संक्रमण फैलाने को लेकर टोंक में पहला मामला दर्ज,कई धाराओं में आपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध

liyaquat Ali
2 Min Read

Tonk news(फ़िरोज़ उस्मानी) । बमोर गेट निवासी कोरोना संक्रमित नासिर के खिलाफ अन्य लोगो को संक्रमित करने व अपने आने की सूचना छिपाने सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल नासिर वर्तमान का जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है।

ज़िला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधु ने बताया कि बमोर गेट निवासी नासिर पुत्र मो. नूर दिल्ली तब्लीगी मरकज़ में शामिल होकर टोंक लौटा था। टोंक आने के बाद नासिर ने अपने आने की कोई सूचना ज़िला प्रशासन को भी नही दी। तथा बमोर गेट क्षेत्र में विचरण करता रहा। जिसके संपर्क में आने से लगभग 20 से 25 लोग कोरोना संक्रमित हुए।

ज़िला प्रशासन को गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के बाद कोरोना संबंधी स्क्रीनिग जांच में वो 2 अप्रेल को कोरोना पॉजिटीव पाया गया। जिसकी लापरवाही के चलते उक्त लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया। साथ ही उनकी जान का खतरा भी उत्पन हुआ।

नासिर के द्वारा लॉक डाऊन की अवेहलना कर जानबूझकर ट्रेवल हिस्ट्री छिपाकर वैश्विक महामारी से लोगों को संक्रमित करने का उपेक्षापूर्ण कार्य किया है। जिसके चलते पुलिस ने नासिर के विरुद्ध धारा 269, 270, 271, 188 भारतीय दंड सहिंता व धारा (51बी) आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया गई।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.