कोरोना पास बनाने वालों की उपखंड कार्यालय पर लगी भीड़, लॉक डाउन की उड़ती धज्जियां

liyaquat Ali
1 Min Read

Jahazpur News (आज़ाद नेब)। जहाजपुर (आज़ाद नेब) आमजन को घरों पर खाद्य सामग्री वितरण व्यवस्था करने के लिए कल उपखंड अधिकारी द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर के होलसेल करने वाले व्यापारियों को सूचना दी गई थी। सूचना पाकर कस्बे के तकरीबन ढ़ाई सौ से तीन सौ लोग वहां पर इकट्ठा हो गए।

उपखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अब तक 178 पास बनवाने के लिए लोगों के आवेदन आए हैं, जिनमें अति महत्वपूर्ण 92 जनों के उपखंड कार्यालय पास जारी कर चुका है। 86 जनों के पास जारी करना अभी बाकी है। 92 में जनों के जो पास जारी किये है उनमें चिकित्सा विभाग, आयुर्वेदिक विभाग, नगर पालिका सफाई कर्मी, पत्रकार, कोरोना, सर्वे करने वाली टीम के सदस्य, उपखंड कार्यालय कर्मी, तहसील कर्मी के पास जारी किए गए हैं।

86 लोगों के जो पास बनाने हैं उनमें कुछ किराना के होलसेल व्यापारी हैं। बाकी लोग अनावश्यक भीड़ कर सरकार के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाते नजर आए। उपखंड कार्यालय के बाहर ऐसी भीड़ थी जैसी भीड़ सामान्य दिनों में होती है। ऐसा लग रहा था जैसे कोरोना का खतरा टल चुका है। सब कुछ सामान्य हो चुका है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.