कोरोना के संदिग्धों की रिपोर्ट नेगेटिव

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News : प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona virus)के अब तक सामने आए सभी संदिग्धों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद कई संदिग्ध मरीजों को घर भेज दिया गया है वहीं दूसरे चरण की जांच के लिए अभी भी कई संदिग्धों को अस्पताल में रखा गया है। राजधानी के एसएमएस अस्पताल में एक दिन पहले उदयपुर से आई चीनी महिला सहित तीनों संदिग्धों की जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है। वहीं चार दिन पहले भर्ती हुए चौमूं निवासी युवक की दूसरे चरण जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया है।

इधर, सांगानेर एयरपोर्ट पर विदेश से आ रहे यात्रियों की स्क्रीनिंग जारी है और यहां सभी जांचों के बाद ही यात्रियों को एयरपोर्ट से बाहर आने की अनुमति दी जा रही है। चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया कि अभी प्रदेश में कोरोना वायरस को लेकर हालात काबू में हैं और पूरी स्थिति पर चिकित्सा विभाग नजर बनाए हुए हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों के साथ ही पर्यटकों पर भी नजर रखी जा रही है और हाल ही चीन से यात्रा कर लौटे सभी लोगों से संपर्क किया जा रहा है।

इसके अलावा बाडमेर से तीन जनों के गत दिनों चीन से वापस लौटने की सूचना पर चिकित्सा विभाग ने उनका सैम्पल लिया है। प्रदेश में लिए गए सभी सैम्पलों की जांच अब सवाई मानसिंह अस्पताल में ही की जा रही है। साथ ही सभी संदिग्धों के सैम्पल की दो बार जांच की जा रही है तथा दोनों रिपोर्ट नेगेटिव मिलने पर उन्हें घर भेजकर उन पर निगरानी रखी जा रही है।

एमआईए स्थित ईएसआईसी अस्पताल में चीन से एयरलिफ्ट कर लाए जाने वाले लोगों को दिल्ली एयरपोर्ट से त्रि-स्तरीय जांच के बाद स्वस्थ्य पाए जाने पर करीब 14 दिनों के लिए अस्पताल में विशेष चिकित्सकीय निगरानी में रखा जाएगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ैओपी मीणा ने बताया कि अलवर में केवल स्वस्थ्य लोगों को ही जांच के लिए रखा जाएगा। कोरोना वायरस से प्रभावित कोई मरीज अस्पताल में नहीं रखा जाएगा। इसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को तैनात किया गया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.