कलश यात्रा की जिम्मेदारी श्याम परिवार को सौंपी

liyaquat Ali
2 Min Read
  • उत्तम स्वामी के सानिध्य में होने वाली भागवत कथा की तैयारियां को लेकर हुई बैठक

Tonk News – श्री सद्गुरु सर्वेश्वर उत्तम सेवा संस्थान टोंक एवं श्रीमद् भागवत कथा आयोजन समिति टोंक-सवाईमाधोपुर के संयुक्त तत्वावधान में नवाबी नगरी टोंक शहर के गांधी खेल मैदान में अध्यात्मिक जगत की दिव्य अलौकिक विभूति श्री सदगुरू सर्वेश्वरदास जी महाराज की पुण्य स्मृति में विश्वविख्यात संत शिरोमणि ध्यानयोगी महर्षि श्री उत्तम स्वामी जी महाराज की सिद्ध, दिव्य एवं अमृतमयी वाणी से  25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक होने वाली श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का दिव्य, भव्य एवं विलक्षण आयोजन को लेकर बीती रात्रि को समिति के अध्यक्ष दिनेश चौरासिया के निवास पर तैयारियां को लेकर बैठक का आयोजन कर वरिष्ठ व गणमान्य नागरिकों से चर्चा की गई और इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अलग अलग व्यवस्थाएं कर जिम्मेदारियां सौंपी गई।

समिति के देवराज शर्मा ने बताया कि बैठक में मौजूद समाजसेवी समिति के अध्यक्ष दिनेश चौरासिया, पं. राजकुमार शर्मा, मणिकांत गर्ग, पं.पवन सागर, रोहिताश्व कुमावत, सचिव गिर्राज प्रसाद शर्मा, रामलाल सैनी हकीम, भजन लाल सैनी एडवोकेट, सुरेश जाजू, कंवरपाल गुर्जर, शैलेन्द्र गर्ग एडवोकेट, प्रमोद बंसल, संजय अग्रवाल, शंकर लाल पटेल, दिनेश शर्मा ने संत शिरोमणि ध्यानयोगी महर्षि श्री उत्तम स्वामी जी महाराज के सानिध्य में होने वाली श्रीमद भागवत कथा के आयोजन की विस्तृत जानकारी दी और उसके बाद बैठक में कलश यात्रा, पांडाल, कथा मंच, आवास व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, भोजन, पार्किंग आदि व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गई और इसके बाद समितियां व उप समितियां बनाने का निर्णय लेकर जल्द ही समितियों की घोषणा करने का निर्णय लिया। भागवत कथा के शुभारंभ पर निकलने वाली कलश यात्रा की जिम्मेदारी श्याम परिवार को सौंपी गई।   साथ ही बैठक में उपस्थित नागरिकों को भागवत कथा को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक प्रचार प्रसार में जुटने का आव्हान किया।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.