किशोरियों को माहवारी चक्र को सरलता से बताया

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक(फ़िरोज़ उस्मानी)। शिव शिक्षा समिति रानोली व द हंस फाउडेषन नई दिल्ली के सहयोग से संचालित मोबाइल मेडिकल सर्विसेज परियोजना अर्न्तगत ग्राम स्वास्थ्य कर्मियों एवं आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने मिलकर माहवारी दिवस 28 मई 2020 को 28 गांवों मे 28 किशोरियों व युवतियों माताओं के साथ मनाया गया।

संस्था सचिव शिवजी राम यादव व समन्वयक मोहन लाल गुर्जर ने बताया कि पीपलू तहसील के 30 गावों में नियमित माह में 02 बार मेडिकल मोबाइल सेवायें दी जा रही है। इसी के साथ माहवारी स्वच्छता दिवस 28 मई 2020 को 28 गांवों में 28 किशोरियों के साथ मनाया गया।

सभी लक्षित गांवों में ग्राम स्तरीय संस्थान कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छता का महत्व, संतूलित आहार व प्रत्येक महिला के जीवन में किषोरावस्था से शुरू होकर प्रजनन काल तक युवावस्था के अन्तिम चरण तक चलने वाले माहवारी चक्र में स्वच्छता के महत्व व स्वास्थ्य लाभ के बारे में जागरूकता की गई। साथ में सेनेटरी पेड व मास्क का वितरण किया गया।

माहवारी चक्र को समझाया

माहवारी चक्र को सरल व सुगम आसान तरीके से समझने के लिए माह की 28 तारीख यानि औसत माहवारी 28 दिन में होती है। इसलिए 28 तारीख को 28 सहभागियों के साथ 28 गांवों में मनाया गया जिससे 28 दिन पर आने वाले मासिक चक्र के बारे में संवदेनशीलता आये।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.