किसानो के नाम पर अधिकारियो द्वारा लोन उठाने का आरोप, जांच के आदेश

liyaquat Ali
3 Min Read


Bhilwara news चेतन ठठेरा।जिले की लादूवास ग्राम सहकारी समिति के अधिकारियों द्वारा बडी संख्या मे किसानो की लाखो रूपये की ॠण राशि फर्जी दस्तावेज से जलिए धोखाधडी करने का मामला सामने आया है । इस सबंधं मे भाजपा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जांच की मांग की इस टर कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है वही भाजपा ने
शक्करगढ के थानाधिकारी विक्रम सिंह द्वारा दादागिरी पूर्वक निर्दोष भाजपा समर्थित सरपंच प्रत्याशी टीठोडा ग्राम के किशन गुर्जर एवं ग्रामवासियों के साथ दुर्व्यवहार एवं मारपीट की घटना के मामले मे निलबंन की मांग को लेकर भी ज्ञापन दिया ।

भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने बताया कि लादुवास में ग्राम सेवा सहकारी समिति मे अधिकारियों द्वारा कूट रचित दस्तावेज तैयार कर चेक बुक विड्रोल फॉर्म और पासबुक  लेकर 400 से 500 किसानों की लोन राशि को हड़प लिया किसानों के साथ धोखाधड़ी की जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण ।

तेली ने बताया की इस पर जिला कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए है । तेली ने पुलिस अधीक्षक एवं जिला कलेक्टर से दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर निलंबन की  मांग की ।

साथ ही शकरगढ़ के टिठोडा जागीर ग्राम के उच्च माध्यमिक विद्यालय में 10 कमरों में से सात कमरों की पट्टियां टूटी हुई थी उनके कारण स्कूल भवन जर्जर हो चुका था स्कूल का प्लास्टर गिरने के कारण छात्र छात्राएं स्कूल नहीं जा पा रहे थे छात्रों एवं ग्रामीणों ने मरम्मत की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।

इसी दौरान शकरगढ़ थाना अधिकारी विक्रम सिंह  स्कूल में पहुंचे और वहां पर सरपंच प्रत्याशी भाजपा समर्थित किशन गुर्जर के साथ अकारण मारपीट की और ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धमकी दी इस घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक महोदय एवं जिला कलेक्टर महोदय को देते हुए ।

भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने तुरंत दोषी अधिकारी विक्रम सिंह एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति के अधिकारी विभागीय कार्रवाई कर निलंबन की मांग की ।।इस अवसर पर लादुवास के सरपंच  मुरलीधर जोशी भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अनमोल पाराशर शक्ति सिंह खेरवा बलवीर सिंह किशन गुर्जर महेंद्र सिंह कानावत रमेश कास्ट गणेश मिश्रा घीसा गुर्जर बालू गुर्जर जयसिंह  नंद जी राम नारायण गुर्जर  जगदीश दास रामदास  लादू कवर सहित सैकड़ों लादुवास एवं टिठोडा के ग्रामवासी मौजूद थे

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.