एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगी व्यापारी का अपहरण करके,तीन युवतियों किया व्यापारी का अपहरण,अब पुलिस गिरफ्त में

matter seeking money in SMS hospital

Jaiput News। जयपुर के एक बिजनेसमैन का किडनैप कर फिरौती मांगने के मामले में को खुलासा हुआ वो चौकाने वाला है। दो बहनों समेत तीन युवतियों ने अपहरण कर एक करोड़ रुपए लेने की प्लानिंग बनाई थी।

शक से बचने के लिए बड़ी ने छोटी बहन का भी कारोबारी के साथ अपहरण करवाया। मामला मुहाना थाना इलाके का है। पुलिस ने तीन युवतियाें समेत 7 आरोपियों को अरेस्ट किया है।

DCP (साउथ) योगेश गोयल ने बताया कि बिजनेसमैन विकास महेन्डा (26) का अपहरण कर फिरौती मांगने के मामले में आरोपी गुड़िया उर्फ गुड्‌डू उर्फ किट्‌टू (20) पुत्री भूपेन्द्र सिंह, उसकी बहन अंजना उर्फ आरोही (24) निवासी नदबई भरतपुर और किरण चौधरी (22) पुत्री रामकिशोर चौधरी निवासी सावरदा दूदू को गिरफ्तार किया। तीनों लड़कियां दादूदयाल नगर मुहाना में रहकर कॉम्पिटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही है।

अंजना ने बिजनेसमैन विकास को धर्म भाई बना रखा था। विकास पालड़ी मीणा खोह नागोरियान का रहने वाला है। उसका ट्रांसपोर्ट का बिजनेस है। 25 फरवरी की शाम आरोही ने कॉल कर उसे मिलने बुलाया था।

इस दौरान आरोपी की एक सहेली भी साथ थी। घर पर खाना खाने के बाद वह बहन से मिलने मानसरोवर स्थित होटल हयात रेजिडेंसी के सामने पहुंचा। मुख्य रोड पर चाय की दुकान पर गए। इसके बाद होटल के पास घर पर छोड़ने गया।

रात करीब 10:30 बजे लौट कर जैसे ही गाड़ी के पास आया, इतनी देर में 4-5 लोग आए। धक्का देकर कनपटी पर गन लगाकर गाड़ी में पटक लिया। उसके साथ मौजूद अंजना की छोटी बहन गुड़िया का भी  अपहरण कर लिया।

आंखों पर पट्टी और मुंह पर कपड़ा बांध दिया। रातभर उसकी गर्दन पर गन लगाकर जान से मारने की धमकी देते रहे। चलती गाड़ी में मारपीट की। कहा- तेरे बजरी के डंपर चलते हैं। तेरी 15 दिन से रेकी कर रहे थे।

रुपयों की फिरौती मांगकर पीटा

26 फरवरी की सुबह गाड़ी में  अपहरणकर्ताओ ने एक करोड़ की फिरौती मांगनी शुरू कर दी। पानी पीने के बहाने विकास ने आंखों की पट्टी खुलवाई। तब उसे साइन बोर्ड पर थानागाजी लिखा दिखा।

कोटपूतली की ओर पुलिया के नीचे नारियल पानी लिया। उसे पिलाया गया। शाहपुरा से विराट नगर अलवर पहाड़ों पर ले गए। पहाड़ों पर ले जाकर फिरौती के लिए पिटाई की गई। परिवार को किडनैप करने की धमकी दी गई।

अब धमकाया- FIR दर्ज कराई तो वापस 15 दिन के अंदर दोबारा किडनैप कर लेंगे। बोले- अब सीधे गोली मारेंगे। गाड़ी में रखे 2.38 लाख रुपए निकाल लिए। ATM से बैंक अकाउंट का पैसा निकाल लिया। सोने की चेन और अंगूठी, जेब में रखे 91 हजार रुपए और डॉक्यूमेंट भी लूट लिए।

मोबाइल को तोड़ दिया। 3 लाख रुपए में सौदा होने पर तीसरे आदमी से मानसरोवर में दिलवाने के बाद शाम करीब 4 बजे शाहपुरा के जंगलों में छोड़ा गया। इसके बाद रात करीब 11 बजे वह घर पहुंचा।

27 फरवरी को मुहाना थाने पहुंचकर पीड़ित बिजनेसमैन ने मामला दर्ज करवाया। शिकायत में यह भी बताया कि उसके साथ जिस लड़की का अपहरण किया गया, उसे किडनैपर्स ने अभी तक नहीं छोड़ा है। किडनैप लड़की का मोबाइल उसकी धर्म बहन के पास है।

करीब 4 महीने से ही वह उसे जानता था। बहरोड़ इलाके में किडनैपर्स उसकी गाड़ी को छोड़ गए। लावारिस हालत में मिली गाड़ी को बहरोड़ पुलिस ने थाने में खड़ा कर उसको कॉल किया।

युवतियों ने रची साजिश

पुलिस ने कार्रवाई कर किडनैपिंग के मामले में गौरव गुर्जर (23) पुत्र उमराव गुर्जर निवासी सालूरावत की ढाणी कोटपूतली और जीतराम बैरवा (19) पुत्र बाबूलाल बैरवा निवासी कैलाशपुरी मुहाना को 2 मार्च को अरेस्ट कर लिया था।

इनके दो नााबलिग साथियों को भी पकड़ा था। चारों आरोपियों को मोबाइल लोकेशन के आधार पर दबिश देकर मुहाना से पकड़ा गया था।

इनके कब्जे से किडनैप युवती गुड़िया को भी छुड़वाया गया था। पूछताछ में सामने आया कि धर्म बहन आरोही सहित तीनों युवतियों ने पैसों के लालच में बिजनेसमैन के किडनैपिंग की प्लानिंग की थी।

प्लान के तहत उसकी ही क्रेटा गाड़ी में विकास का किडनैप किया गया। शक नहीं हो इससे बचने के लिए साथ ही गुडिया को भी किडनैप करने का दिखावा किया। पुलिस ने तीनों युवतियों को 6 मार्च की दोपहर गिरफ्तार किया।