खतरनाक है सेनेटाइजर टनल, फिर भी भीलवाड़ा मे लगे ,क्यों

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

Bhilwara News । भीलवाड़ा शहर सहित जिले के गुलाबपुरा व शाहपुरा मे कोरोना वायरस(COVID-19) को लेकर डब्ल्यूएचओ(WHO) की चेतावनी के बाद भी सरकारी और गैर सरकारी और अर्ध सरकारी संस्थाओ , सरकारी हास्पीटल मे सेनेटाइजर टर्नल लगे हुए है । सबसे चौकाने वाली बात तो यह है की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और नही जिला कलेक्टर द्वारा द्वारा इस सबंधं मे इन सेनेटाइजर टर्नल को हटाने की कोई कार्रवाई या निर्देश अभी तक नही दिए है जबकी दूसरी और राजधानी जयपुर मे सभी सेनेटाइजर टर्नर को हटाने के कल आदेश दे दिए गए है ।

सवाल यह 

अब सवाल यह खड़ा हो रहा है कि बिना प्रमाणिकता के ये टनल कैसे लगा दी गई।।

डब्ल्यूएचओ की क्या है एडवाइजरी

डब्ल्यूएचओ से लेकर केंद्र सरकार तक सेनेटाइजेशन टनल को लेकर एडवाइजरी जारी की चुकी हैं जिसमें यह भी बताया गया है कि यह शरीर के लिए हानिकारक भी हो सकता है। इसलिए इसका उपयोग अस्पतालों और अन्य संस्थाओं में नहीं करने के निर्देश दिए गए हैं।

क्या है तर्क और क्या होता नुकसान

इसके पीछे तर्क दिया गया है कि इन टनल या चैम्बरों में सोडियम हाइपोक्लोराइट एल्कोहल का छिड़काव किया जाता है. यह शरीर के अंगों और कपड़ों का विसंक्रमण सुचारू रूप से नहीं करता साथ ही यह हाथ, आंखों में जलन, गले में खराश, स्किन एलर्जी, उल्टी के साथ फेफड़ों में नुकसान पहुंचाता है।

एडवाइजरी खतरनाक है सेनेटाइजर टर्नर

एडवाइजरी के अनुसार इस टनल से लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा होती है.
इस टनल से निकलने के बाद लोग स्वयं को सेनेटाइज समझ बैठते हैं और सोशल डिस्टेंसिंग एवं हाथ धोने के प्रोटोकाल की अनदेखी करने लगते हैं। ये लोगों को झूठी सुरक्षा का आश्वासन देने जैसा है। इसलिए इसका उपयोग अस्पताल एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाए. लेकिन, प्रतिबंध के बाद भी इसका उपयोग कर खतरे को आमंत्रण दिया जा रहा है ।

इनकी जूबानी सुने

डब्ल्यूएचओ के दिशा निर्देश है की सेनेटाइजर टर्नर सुरक्षा के नजरिए से सही है । शहर और जिले मे आप बता रहे है की सेनेटाइजर टर्नर लगे है थो मे दिखवता हूं । कलेक्ट्रेट मे तो आयुर्वेदिक सेनेटाइजर टर्नर जिला कलेक्टर द्वारा लगाया गया है जो सुरक्षित है ।
डाॅ मुश्ताक खान
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम