समाजसेवी हाजी सलीम उद्दीन मेंबर साहब को पेश की खिराजे अकीदत

Sameer Ur Rehman
2 Min Read

जयपुर। वरिष्ठ समाजसेवी हाजी सलीम उद्दीन कुरैशी मेंबर साहब को आज यहां खिराजे अकीदत पेश की गई। वहीं एमडी रोड स्थित मस्जिद कुरैशियान में बाद नमाज ए जुमा कुरान ख्वानी का आयोजन हुआ और उनके लिए दुआ ए मगफिरत की गई।

इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हाजी साहब के निधन पर गहरा दुःख व संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें जन्नतुल फिरदोस में आला मुकाम अता करने की अल्लाह ताला से दुआ की। विदित रहे सलीमुद्दीन मेंबर साहब का गुरुवार सुबह उनके आदर्श नगर स्थित आवास पर निधन हो गया था। वह कुछ समय से अस्वस्थ थे। उनके निधन पर कई राजनीतिज्ञों, धार्मिक व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ जनों ने संवेदना व्यक्त करते हुए उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने अपने संवेदना संदेश में कहा कि हाजी सलीम उद्दीन मेंबर साहब एक काबिल और बासलाहियत शख्सियत थे। वे सदा सच का साथ देते रहे तथा समाज में फैली कुरीतियों के लिए प्रयासरत रहे। उन्होंने परिजनों को इस सदमे को बर्दाश्त करने की अल्लाह से दुआ की।

इन्होंने भी जताई संवेदना

वहीं जमात इस्लामी हिंद के अमीर ए हल्का मोहम्मद नाजिम उद्दीन, ऑल इंडिया जमीअतुल उलेमा ए हिंद के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व सांसद महमूद मदनी, प्रदेश उपाध्यक्ष हाफिज मंजूर अली खान, प्रदेश महासचिव अब्दुल वाहिद खत्री, पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आसिफ, एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष वकार अहमद, एआईएमआईएम के प्रदेश कन्वीनर जमील खान सहित कई वरिष्ठ जनों एवं समाजसेवियों ने मेंबर साहब के निधन पर गहरी संवेदना जताई है।

Share This Article
Follow:
Editor - Dainik Reporters http://www.dainikreporters.com/