खबर का असर,भीलवाड़ा शहर मे फिर कर्फ्यू

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Bhilwara news । शहर मे 43 दिन के बाद जिला प्रशासन द्वारा कर्फ्यू हटाने और छूट देने कॅ बाद आज जैसे ही 10 बजे शहर मे बिना परमीट ( लाइसेंस) के धडाधड दूकाने खुल गई और दुकानो पर न तो सोशल डिस्टेसिंग है और ही कईजगह दूकानोदारो तक ने माॅस्क नही लगा रखे है ।

दैनिक रिपोर्ट्स पर लगाई थी इस न्यूज़ को

बाजार मे भीड ऐसे पडी मानो जेल से छूटे हो ।इसको लेकर दैनिक रिर्पोटर डाॅट काम ने विस्तृत खबर फोटो सहित प्रसारित की इस पर प्रशासन ने गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से शहर के बाजार बंद करा दिए और पुनः पहले की तरह शहर मे कर्फ्यू लागू कर दिया है

भीलवाड़ा शहर फिर फंस सकता सक॔ट मे, पहले ही दिन यह हाल

इनकी जुबानी पढे

महने तो शहर ची जनता की भलाई सोचते हुए शहर मे आज से कर्फ्यू हटाया और छूट दी थी । कर्फ्यू हटाने से पहले सबकुछ विस्थार से शहर की जनता को मीडिया के माध्यम से बतारा गया था की छूट मे यह पालना करनी पडेगी कुछ शर्ते होगी लेकिन आमजन ने इसकी पालना बिलकुल नही की इसलिए मजबूरन शहर मे फिर कर्फ्यू लगाना पडा ।
राजेन्द्र भट्ट
जिला कलेक्टर भीलवाड़ा

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम