खैराडी महादेव मेले के पद दंगल मेंं उमडा दर्जनों गांवो के श्रृदालुओंं का जनसैलाब

liyaquat Ali
3 Min Read
  • दंगल में कृष्ण सुदामा मित्रता का किया बखान 

Aligarh News (शिवराज मीना) – उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के रूपपुरा गाम पंचायत के फत्तेहगंज ग्राम के समीप खैराडी महादेव मंदिर प्रांगण मेंं गुरूवार को मेले के दौरान पांच गांवो के ग्रामीणो के तत्वावधान मेंं कन्हैया पद दंगल कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमेंं डेकवा सवाई माधोपुर एवं उखलाना की पद दंगल पार्टियो द्वारा एक से बढ़कर एक पौराणिक एवं धार्मिक कथाओंं का बखान किया गया।

पद दंगल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीना थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता खोहल्या पंचायत के पूर्व सरपंच एवं सरपंच संघ अध्यक्ष मुनीम मीना ने की।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुनीम मीना ने ग्रामीणोंं को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी प्राचीन सभ्यता को जिवित करता है। इस तरह के आयोजन हमारे इतिहास के वीर महापुरुषों की गाथाओं से उनकी वीरता एवं त्याग जैसी भावनाओं को जागृत करते हैं।

वहींं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जहाजपुर भीलवाड़ा विधायक गोपीचन्द मीना ने कहा कि मेले के दौरान पद दंगल के आयोजनो से मानव समाज के लोगों में एकता एवं आपसी भाईचारा बना रहता है। उन्होंने कहा कि पद दंगलों के सांस्कृतिक आयोजनों से लोगों में इतिहास की परम्परागत गायन संस्कृति जागृत होती है और पद दंगल जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने से आज भी भारतीय संस्कृति जीवित है।

हमें आपसी भाईचारा कायम करने के लिए पद दंगल सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पीजी कालेज टोंंक के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष सतवीर गुर्जर, जिला कांग्रेस कमेटी के जिला सह-सचिव सलीम खान , ककोड पंचायत के पूर्व सरपंच बजरंगलाल मीना, कांग्रेस के युवा नेता फोरूलाल मीना आसल गांव, चंदालाल पूर्व सरपंच खातोली,  बनेठा थानाधिकारी रामेश्वर प्रसाद मीना रहे।

पद दंगल कार्यक्रम में डेकवा सवाई माधोपुर एवं उखलाना ग्राम से आई मण्डलियोंं ने कृष्ण सुदामा चरित्र एवं मित्रता, रुक्मणी कृष्ण प्रसंग, महर्षि गौत्तम ॠषि कथा, बाली सुग्रीव कथा की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर लोगों के मन में प्रेम रस भर नाचने को मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के दौरान रामगंज, रामपुरा धाकडान , ककोड , सरदारपुरा , बनेठा, रूपपुरा, श्रीपुरा , फत्तेहगंज, विजयपुरा, रमजानगंज, किशनगंज, रघुनाथपुरा, रामरतनपुरा सहित कई अन्य गांवो के सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.