केन्द्र से कानून बन जाने के बाद लागू करना राज्यों की जिम्मेदारी:मिश्र

Firoz Usmani
1 Min Read

Jaipur News – नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने कहा कि राज्यों की जिम्मेदारी होती है कि उसे लागू करें, यही संवैधानिक व्यवस्था हैं। अगर किसी राज्य सरकार को दिक्कत है तो समाधान के लिए केन्द्र सरकार से वार्ता करें।

राज्यपाल शुक्रवार को यहां राजभवन में अपने कार्यकाल के 100 दिन पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे। गैर भाजपा शासित राज्यों में सीएए  को लागू करवाने से जुड़े सवाल पर मिश्र ने कहा कि कॉपरेटिव फैडरेज्मि है और संविधान केन्द्र का ही होता है।

ऐसे में इस एक्ट को लेकर कहीं कोई दिक्कत है तो गहलोत सरकार और केंद्र आपस में वार्ता कर इसका समाधान करें। उन्होंने यह भी कहा कि एक्ट को लेकर कोई विरोध है तो प्रदर्शन किया जा सकता है, लेकिन इसका तरीका शांतिपूर्ण होना चाहिए। विरोध के माध्यम से आग लगाना और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाना किसी भी सूरत में सही नहीं है। लोकतंत्र को ध्वस्त करने का अधिकार किसी को नहीं है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।