कई शहरों में ओलावृष्टि,किसानों पर पड़ी मार, फसलों को भारी नुकसान

liyaquat Ali
3 Min Read

Jaipur News । बीते दिनों कैस्पियन सागर से उठे चक्रवाती तंत्र का असर समूचे उत्तर भारत के साथ-साथ पश्चिमी राजस्थान में भी जबरदस्त पड़ा। इसी के प्रभाव से गुरुवार को जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, भरतपुर और अजमेर संभाग के कई क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टिï हुई।

कुदरत के इस कहर की सबसे बड़ी मार प्रदेश के अन्नदाताओं (किसानों) पर पड़ी। जिनकी फसल जो पककर तैयार खेतों में है, वह बारिश में भीगकर और ओलावृष्टिï तथा हवा चलने से खराब हो गई। मौसम विभाग की मानें तो मौसम का ये प्रकोप शुक्रवार को भी बना रह सकता है।

ऐसे में किसानों के लिए फिलहाल मुसीबत खत्म होने का नाम नहीं ले रही।
मौसम के प्रभाव ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया। गेहूं, चना, सरसों समेत तमाम रबी फसलों को भारी नुकसान पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। इस समय ज्यादातर फसल परिपक्व होने की अवस्था में है, जबकि कुछ क्षेत्रों में तो फसलों की कटाई शुरू हो गई। गुरुवार की स्थिति को देखकर लगता है कि कई स्थानों पर तो फसल पूरी तरह चौपट होने की आशंका है।

राजधानी की सड़कें बनी नदियां, यातायात जाम
जयपुर की बात करें तो यहां दोपहर करीब 3 बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर 40 मिनट तक चला। तेज बारिश के साथ ओले गिरे। सड़कें, पार्क सफेद ओले की चादर से ढके दिखे। बारिश बंद होने के बाद प्रमुख सड़कों एक से डेढ़ फीट ऊंचाई तक पानी भर गया। इससे पैदल चलने वालों के साथ-साथ दुपहिया वाहन चालकों को आने-जाने में परेशानी हुई।

जेएलएन मार्ग, टोंक रोड, सहकार मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, गोपालपुरा बाइपास, एमआई रोड, अजमेर पुलिया से 200 फीट बाइपास, हवा सड़क आदि जगहों पर यातायात व्यवस्था चरमरा गई और करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

करतारपुरा नाले की रपट पर फंसी कार,युवती को बचाया


तेज बारिश के बाद हर बार की तरफ इस बार फिर करतारपुरा पुलिया के नीचे रपट पर पानी के तेज बहाव में युवती कार सहित फंस गई। पानी का बहाव इतना तेज था कि गाड़ी बहते हुए रपट के किनारे लगे बेरिकेट्स पर जाकर रुक गई। इससे पहले कार में फंसी युवती को वहां मौजूद लोगों ने मशक्कत करके बाहर निकाला। गनीमत रही कि रपट पर बेरिकेट्स लगे हुए थे, वरना कार बहकर नाले में गिर सकती थी।

हवा चलने से बढ़ी ठिठुरन


बारिश-ओलावृष्टिï के बाद तापमान में गिरावट हुई। हवा चलने के साथ ठिठुरन भी बढ़ गई। मौसम विभाग से मिली रिपोर्ट के मुताबिक अधिकांश शहरों का दिन का तापमान 30 डिग्री

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.