गणेश महोत्सव के तहत आयोजित हुआ कवि सम्मेलन, देर रात तक डटे रहे श्रोता

Manish Bagdi
3 Min Read

देवली।

विहिप, बजरंग दल एवं नगर पालिका मण्डल के सहयोग से आयोजित किए जा रहे गणेश महोत्सव के तहत सोमवार रात कवि सम्मेलन आयोजित हुआ। इसमें ओजरस, व्यंग्य, देशभक्ति व प्रेमरस के कवियों ने प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को प्रफुल्लित कर दिया।

             कवि सम्मेलन में अतिथि सीआइएसएफ आरटीसी के डीआइजी दिग्विजय कुमार सिंह, उनकी पत्नी अनुराधा सिंह, पालिकाध्यक्ष रेखा जैन थी। जिन्होंने नगर पालिका के पार्षदों सहित सम्मेलन में आएं अतिथियों व कवियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कवि सम्मेलन की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप जलाकर व गणपति वंदना के साथ हुई। कवि बुद्धि प्रकाश दाधीच, योगिता चौहान, डॉ. कैलाश मंडेला, अर्जुन अल्लड़, योगेन्द्र शर्मा, सुनील व्यास, देवकरण मेघवंशी, देवेन्द्र प्रताप सिंह, बुद्धिप्रकाश दाधीच ने एक से बढक़र एक कविताएं प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कवियों ने सुन ले रे इमरान खान, अगर कश्मीर पर नजर उठाएगा तो जिंदा दफनाया जाएगा, अभी तूने मोदी की ताकत देखी कहां है, अब भी हरकतों से बाज नहीं आया तो पाक से भी जाएगा, की प्रस्तुति देकर समूचा वातावरण राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।

              डॉ. कैलाश मंडेला ने लगा कुर्सी पर दाग छुड़ाऊं कैसे, खुद को बचाऊं कैसे, सुनाकर भ्रष्टाचार पर व्यंग्य किया। कवियित्री योगिता चौहान ने प्रेम, प्यार, प्रीत श्रंगार की कविताओं व गीतों से श्रोताओं में प्रेमरस की भावना भर दी। अर्जुन अल्लड़ ने वतन से दूर मगर दिल में हिंदुस्तान जिंदा है, जैसे छंद सुनाकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने प्रवासी भारतीयों के लिए भी गीत सुनाया। इसी प्रकार कवि सुनील व्यास ने अपने बेहतरीन अंदाज में हास्य रचनाएं सुनाकर श्रोताओं को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया। साथ ही हल्दी घाटी, महाराणा प्रताप व जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटाये जाने पर शानदार कविताएं सुनाई। कवि देवकरण मेघवंशी ने अपने मारवाड़ी अंदाज में बेहतरीन कविताओं से श्रोताओं को खूब गुदगुदाया।

                  उन्होंने सारी दुनिया आज जाणग्यी या धरती मर्दानी है, थाना गजनी हत्फ भरेला पृथ्वी आगे पाणी रे की प्रस्तुति दी। मंच का संचालन कर रहे कवि बुद्धिप्रकाश दाधीच ने बेहतरीन मंच संचालन से कवि सम्मेलन में चार चांद लगा दिए। दाधीच ने बीच-बीच में अपनी कविताओं की कुछ लाइनें सुनाकर श्रोताओं को गुदगुदाया। विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष कृष्णगोपाल शर्मा ने बताया कि इस दौरान नगरपालिका उपाध्यक्ष जितेन्द्र चौधरी, पुलिस उपाधीक्षक नानगराम मीना, थाना प्रभारी नरेश कुमार, जसवंत सिंह चौहान, सुरेन्द्र डिडवानिया, अशोक दूबे, इन्द्रप्रकाश पाण्डेता सहित महोत्सव समिति से जुड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share This Article
Follow:
परिचय- वर्ष 2000 से पिता श्री राजेन्द्र बागड़ी के मार्गदर्शन में पत्रकारिता क्षेत्र में प्रवेश किया। इस दौरान पत्रकारिता की शुरुआत कम्प्यूटर पर खबरे कम्पोज करने के साथ हुई। इसके साथ ही देवली में राजस्थान पत्रिका में प्रेस फोटोग्राफर व सहायक संवाददाता के रूप में काम किया। इस दौरान क्राइम, जनसमस्या, घटना, दुर्घटना, राजनैतिक आयोजन, धार्मिक से जुड़ी कई खबरें व स्टोरी कवर की। वर्ष 2009 से राजस्थान पत्रिका के भीलवाड़ा संस्करण में भी रिपोर्टर का कार्य शुरू किया। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में 2017 से A1 TV rajasthan न्यूज़ चैनल में देवली रिपोर्टर के रूप में कार्यरत।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *