कार्यभार संभालते ही भीलवाड़ा के विकास में जुटी सभापति पोखरना

Firoz Usmani
4 Min Read
  • अधिकारियों से परिचय की पहली ही बैठक में तीन करोड़ के कार्यों को दी स्वीकृति

Bhilwara News (मूलचन्द पेसवानी) – भीलवाड़ा शहर की समस्याओं को दूर करने की पहल सोमवार नवमनोनीत सभापति मंजू पोखरना ने करते हुए पहली बैठक में ही तीन करोड़ रुपए के विकास कार्यों को स्वीकृति दी है। इसके अलावा शहर में आवारा पशु, श्वान और महिला स्नानघरों के साथ ही सफाई के कार्य शुरू करने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पिछले दिनों उपनगर पुर दौरे में आई समस्याओं के संबंध में स्वीकृति जारी होने से वहां शीघ्र कार्य शुरू हो सकेगें।

आज नगर परिषद की सभापति का कार्यभार संभालने के कुछ घंटे बाद ही मंजू पोखरना ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में आयुक्त नारायण लाल मीणा के साथ ही अन्य शाखाओं के अधिकारी भी थे। इस बैठक में पुर संघर्ष समिति की विभिन्न मांगों के साथ ही कस्बे की पानी, बिजली, नाली, सड़क के करीब तीन करोड़ रुपए के कार्यों को हाथों हाथ स्वीकृति जारी की। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पुर दौरे के दौरान विभिन्न समस्याएं सामने आई थी। जिला कलक्टर राजेन्द्र भट्ट द्वारा ली गई चैपाल में भी यह समस्याएं आई थी। कलक्टर ने भी इन समस्याओं के निदान का आवश्वासन दिया था लेकिन पूर्व सभापति द्वारा इन कार्यों के प्रति रूचि नहीं दिखाई और ये अटके रहे।

सभापति मंजू पोखरना ने पहली ही बैठक तीन करोड़ के कार्यों को ही स्वीकृति नहीं दी बल्कि शास्त्रीनगर में लम्बे समय से अटके सामुदायिक भवन निर्माण की फाईल को भी स्वीकृति देने के साथ ही उन निर्माण कार्यों की लिस्टें भी मांगी गई है जो लम्बे समय से अटकी पड़ी है।

सभापति ने बताया कि शहर में जितने भी महिला स्नानघर है उनमें पानी, बिजली और मरम्मत के कार्यों को भी तत्काल प्रभाव से करने के निर्देश दिए है। खासकर पानी की समस्या को दूर करने के लिए कहा गया है। पहली बैठक में ही फिल्म नायक की तरह फैसले लेते हुए आयुक्त और अधिकारियों को निर्देश किया कि शहर में आवारा पशु और श्वानों से मुक्ति के लिए कार्य शुरू करें। आवारा श्वानों के लिए कुत्ताशाला बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया। वहीं पशुओं के लिए नई गौशाला बनाने पर भी चर्चा हुई। शहर में गन्दगी और नाले नालियों की सफाई के लिए एक मोबाईल टीम का भी गठन किया गया है जो सफाई का काम देखेगी। इसके लिए जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। आईनोक्स के निकट रहने वाली गन्दगी को भी दूर करने के निर्देश दिए गये। वहीं शहर के सड़ान्ध मारते मूत्रालयों की सफाई और टूट फूट को सुधारने के भी निर्देश दिए गये है।

सभापति ने बताया कि शहर में टूटी सड़कों पर जल्दी ही पेचवर्क शुरू किया जाएगा ताकि लम्बे समय से परेशान हो रहे लोगों को राहत मिल सके। महाराणा मार्केट के निकट लिए छोड़ दी गई सड़क भी अब सुधर जाएगी और लोगों के हिचकोले बन्द होंगे। सभापति ने पहली ही बैठक में पार्कों के हालात पर भी चर्चा की और उनको दुरूस्त करने के निर्देश दिये।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।