सुहागरात के बाद दूल्हा लापता, मिला शव

Dr. CHETAN THATHERA
2 Min Read

Karauli News। सुहागरात के बाद रहस्यमयी ढंग से गायब हुआ दहमोली गांव निवासी दूल्हे का शव कुएं में तैरता हुआ मिला। शादी के दूसरे दिन रात में युवक लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन युवक का कहीं पता नहीं चला। शनिवार देर शाम ग्रामीणों ने कुएं में युवक का शव तैरता देखा और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार करौली के दहमोली गांव निवासी एक युवक शादी के दूसरे दिन ही दुल्हन को छोडक़र घर से अचानक लापता हो गया था। 10 दिन बाद लापता युवक का कुएं मे शव तैरता हुआ मिला है। प्राथमिक जांच में आत्महत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। लापता युवक आशीष कुमार उर्फ गोलू की शादी 25 नवंबर को हिंडौन तहसील के सनेट गांव में हुई थी।

 

शादी के दूसरे दिन रात को आशीष दुल्हन से शौच का कहकर बाहर चला गया। रातभर दुल्हन दूल्हे का इंतजार करती रही, लेकिन सुबह तक उसका पता नहीं चल पाया। इसके बाद आस-पास में और रिश्तेदारों के यहां उसकी तलाश की गई, लेकिन उसका पता नहीं चला। 10 दिन बाद शनिवार देरशाम गांव मे ही आशीष का शव कुएं में तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों ने शव देखा तो पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को बाहर निकलवाया। पुलिस ने युवक के शव का चिकित्सकों की टीम से पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। डीएसपी महावीर सिंह ने बताया कि परिजनों ने युवक के लापता होने की पुलिस में मामला दर्ज कराया था। प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला सामने आया है, फिर भी पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम