रूपए लेकर लुटेरी दुल्हन बना शादी कराने वाले गिरोह की तीन महिलाएं सहित 5 जने गिरफ्तार

Dr. CHETAN THATHERA
5 Min Read

Karauli News । पुलिस ने रुपए लेकर फर्जी दुल्हन बना शादी कराने वाले एक अंतर राज्य ग्रहों के तीन महिला दो पुरुषों सहित 5 जनों को गिरफ्तार किया है यह गिरोह मोटी रकम लेकर दुल्हनिया उपलब्ध कराते थे और वह दुल्हन है मौका पाकर उस घर से नगदी आभूषण आदि लेकर फरार हो जाती और वापस इनके साथ आ जाती थी इस तरह यह एक के बाद एक वारदातें करते जाते हैं

एस पी ने बताया की दयोपुर थाना सेवर जिला भरतपुर निवासी दिनेश पुत्र जगमोहनसिंह जाति जाट ने थाने मे दी रिपोर्ट मे बताया की 12 अक्टूबर को बयाना हिण्डौन रोड सूरौठ के पास दिल्ली निवासी पिंकी उर्फ सुधा नाम की महिला अपने 4 सदस्यों के साथ मिली और मेरी शादी कुमारी परवा नाम की लडकी निवासी दिल्ली से 2 लाख रुपये लेकर शादी करवा दी तथा 12 अक्टूबर को मेरी शादी सम्पन्न कराने के बाद सभी लोग चले गये तथा मै दुल्हन(अपनी पत्नी) को अपनी बहिन के घर जाट की सराय हिण्डौन लेकर गया जहां से नव विवाहिता पत्नी श्रीमती परवा 14 अक्टूबर की रात्रि को मुझे नींद आने के बाद घर से जेवर कपडे व नगदी रुपये लेकर फरार हो गयी । पुलिस ने मुकदमा नं. 352/20 धारा 420,120बी,379 भा.द.स. में पंजीबद्व कर जांच पड़ताल शुरू कर दी ।

पुलिस अधीक्षक करौली मृदुल कच्छावा ने प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाशचन्द के सुपरवीजन में वृत्ताधिकारी हिण्डौन सिटी किशोरीलाल के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया ।। गठित टीम के सदस्यो द्वारा दिन-रात कडी मेहनत कर एवं तकनीकी विधि एवं आधुनिक विधि का प्रयोग करते हुए गिरोह सदस्यों के छुपे हुए सम्भावित स्थानों पुलिस टीम को रवाना किया गया और टीम के सदस्यों द्वारा फर्जी शादी कराने वाली महिला पिंकी उर्फ सुधा को गिरफ्तार कर गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तो पिंकी उर्फ सुधा ने बताया कि गिरोह के सदस्य अपना नाम बदल कर दिल्ली, उत्तर प्रदेश में स्थान बदल-बदल कर किराये से रहते है इस पर टीम के सदस्यों द्वारा बिना विलम्ब किये तत्परता से खिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया ।।

गिरोह के कौन-कौन सदस्य

  1. श्रीमती सुधा उर्फ पिंकी पत्नी श्रीचंद जाति यादव निवासी गली नं. 7 लोहामण्डी आगरा जिला आगरा उत्तरप्रदेश, हाल गली नं. 6 सैक्टर नं. 20 बेगमपुर थाना बेगमपुर दिल्ली 2. शुमबुल पत्नी मोहसिन राजपूत 26 सुयोग सोसाइटी, गोल्डन सिनेमा पचर गांव वाटवा अहमदाबाद गुजरात हाल हेदरपुर थाना शालीमार बाघ दिल्ली। 3. कुमारी मुस्कान पुत्री राकेश उम्र 23 साल जाति मुसलमान निवासी ग्राम मधुवन पोस्ट सीमामडी थाना सीतामडी जिला सीतामडी राज्य बिहार हाल 14/1 ब्लॉक ए जेजे कॉलोनी बवाना थाना नरेला बवाना दिल्ली 4. रामचन्द्र उर्फ चन्द्रपाल पुत्र हरिसिंह जाति कश्यप निवासी विजरिया पोस्ट पंजाबनगर तहसील सदर थाना सिविल लाईन जिला रामपुर राज्य उत्तरप्रदेश हाल मकान नं. 115 गली नं. 02 हैदरपुर कॉलोनी थाना शालीमार बाग दिल्ली 5. अजीत सोरेज पुत्र अगपित सोरेज जाति मुसलमान निवासी चटक टॉली काचरु पोस्ट काचरु थाना विरमित्रापुर जिला सुन्दरगढ राज्य उडीसा हाल खसरा नं. 156 गली नं. 13 बाबा मोहनराम कॉलोनी मुकन्दपुर थाना भालस्वा डेयरी दिल्ली को दिल्ली व उŸारप्रदेश से दस्तायाब किया जाकर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा गिरोह के सदस्यों से राजस्थान तथा अन्य राज्यों में की गई इस प्रकार की वारदात के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है।

टीम मे कौन-कौन

थानाधिकारी सूरौठ कैलाश बैरवा उप निरीक्षक, रामकुमार हैड कानि. 1576, उमेश कानि. 495, विष्णु कुमार कानि. 1090, ओमवती महिला कानि. 726 एवं कार्यालय पुलिस अधीक्षक की साईबर सैल शाखा से मनीष कुमार कानि. 238, पुष्पेन्द्रसिंह कानि. 1080 । टीम के सदस्यों को नकद ईनाम व प्रशंसा-पत्र से पुरूष्कृत किया जावेगा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम