पूना से करौली का प्रति व्यक्ति किराया 5 हजार 43 जने चालक सहित पकडे

Dr. CHETAN THATHERA
1 Min Read

 

karauli news  ।  जिले की थाना मासलपुर पुलिस ने रविवार को भउआपुरा गांव के पास लगे हुए नाके पर एक कंटेनर ट्रक की तलाशी में करौली के रहने वाले 43 लोगों को दस्तयाब किया जिन्हे मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने चैकअप कर आइसोलेशन हेतु भिजवाया। कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया गया।

करौली एसपी अनिल कुमार ने बताया कि कंटेनर चालक साहून पुत्र दलशेरा मेव (41) रघुनाथगढ थाना नौगांवा जिला अलवर का रहने वाला है। जो 5000 रूपए प्रति सवारी के हिसाब से इन लोगों को पुना से भरकर लाया था। ट्रक के केबिन की तलाशी में पुलिस को कुल 1 लाख 89 हजार रुपये मिले जिनमें 322 नोट 500 रुपये के एवं 14 नोट 2000 रुपये के है।

एसपी अनिल कुमार ने बताया कि मासलपुर एसएचआे भंवर सिंह कर्दम की टीम ने रविवार दोपहर करीब 12.45 बजे भउआपुरा गांव के पास लगे हुए नाके पर सरमथुरा की तरफ से आ रहे एक 12 चक्‍का ट्रक में बैठकर आये लोगो की स्‍क्रीनिंग एवं कोरोना वायरस के सम्‍बन्‍ध मे जांच कराकर पिकअप द्वारा होम आईसोलेशन हेतु भेजा।

Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम