पूना से करौली का प्रति व्यक्ति किराया 5 हजार 43 जने चालक सहित पकडे

 

karauli news  ।  जिले की थाना मासलपुर पुलिस ने रविवार को भउआपुरा गांव के पास लगे हुए नाके पर एक कंटेनर ट्रक की तलाशी में करौली के रहने वाले 43 लोगों को दस्तयाब किया जिन्हे मौके पर मौजूद मेडिकल टीम ने चैकअप कर आइसोलेशन हेतु भिजवाया। कंटेनर चालक को गिरफ्तार किया गया।

करौली एसपी अनिल कुमार ने बताया कि कंटेनर चालक साहून पुत्र दलशेरा मेव (41) रघुनाथगढ थाना नौगांवा जिला अलवर का रहने वाला है। जो 5000 रूपए प्रति सवारी के हिसाब से इन लोगों को पुना से भरकर लाया था। ट्रक के केबिन की तलाशी में पुलिस को कुल 1 लाख 89 हजार रुपये मिले जिनमें 322 नोट 500 रुपये के एवं 14 नोट 2000 रुपये के है।

एसपी अनिल कुमार ने बताया कि मासलपुर एसएचआे भंवर सिंह कर्दम की टीम ने रविवार दोपहर करीब 12.45 बजे भउआपुरा गांव के पास लगे हुए नाके पर सरमथुरा की तरफ से आ रहे एक 12 चक्‍का ट्रक में बैठकर आये लोगो की स्‍क्रीनिंग एवं कोरोना वायरस के सम्‍बन्‍ध मे जांच कराकर पिकअप द्वारा होम आईसोलेशन हेतु भेजा।