राजस्थान में सीएम गहलोत हिन्दू त्यौहारो पर लगा रही पाबंदियां बर्दाश्त नही – वंसुधरा राजे

Dr. CHETAN THATHERA
3 Min Read

करौली/ राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुन्धरा राजे ने कहा कि प्रशासनिक आदेशों के माध्यम से राज्य की गहलोत सरकार ने हिंदू त्योहारों पाबंदी लगा रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। करौली में दंगा प्रभावित घटना स्थल का दौरा करने के बाद राजे ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान यह बात कही।

वसुधंराराजे कलेक्टर एसपी को दी नसीहत

बाद में उन्होंने करौली कलेक्टर एसपी को बुलाकर अपनी संवैधानिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन ढंग से करने की नसीहत दी और हुए कहा कि ‘याद रखना समय एक सा नहीं रहता है। ऐसी ग़लतियो का ख़ामियाज़ा भुगतना पड़ता है।

FB IMG 1649784591380

जिस तरह से आपने लोगों के साथ अन्याय किया है,उसे भूला नहीं जा सकता।यह टोटली पुलिस व राज्य सरकार का फ़ेल्योर और षड्यंत्र है।’ पूर्व सीएम ने कहा कि दोषियों को तुरंत गिरफ़्तार किया जाये और किसी भी निर्दोष को जबरन नहीं फँसाया जाये।

करौली में आग कांग्रेस ने लगवाई

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत जी कहते है कि भाजपा के शीर्ष नेता आग लगाने का काम करते हैं।जबकि पीएम नरेंद्र मोदी जी,गृह मंत्री अमित शाह जी और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जी का तो एक ही लक्ष्य है सबका साथ और सबका विकास।सरकार आपकी, पुलिस आपकी और प्रशासन आपका तो फिर दोष भाजपा पर क्यों ? सच तो यह है कि यह आग करौली में कांग्रेस ने लगवाई है।

करौली कांग्रेस की नीति के कारण जला

पूर्व सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कहते है कि भाजपा धर्म की राजनीति करती है।जबकि भाजपा तो कर्म की राजनीति करती है।करौली कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति कारण ही जला।नववर्ष के उपलक्ष्य में निकाली जा रही शोभा यात्रा पर षड्यन्त्र पूर्वक पथराव किया गया।

FB IMG 1649784596714

जिन्होंने प्राण घातक हमला किया उन पर भी वही धाराएँ और जो घायल हुए उन पर भी वही धारायें।इस सरकार का यह कैसा न्याय है ? उन्होंने कहा कि यदि शोभा यात्रा से पहले ही प्रशासन सतर्कता बरतता,तो यह घटना टल सकती थी।करौली से कई लोग पलायन कर गये हैं।कई लोग दहशत में जी रहें हैं।

कांग्रेस भगवान से कर रही परहेज, अपना रही तुष्टिकरण

यह सरकार पूरी तरह से तुष्टिकरण की नीति पर काम कर रही है।रमज़ान पर निर्बाध रूप से बिजली देने के आदेश, छोटीसादड़ी के केसुंदा गांव में भाजपा का झंडा लगाने के कारण एक कार्यकर्ता की हत्या इसकी बानगी है।इसी तरह भीलवाड़ा में परशुराम सर्कल पर से भगवा झंडा हटवाया गया।बाद में जब भाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तो प्रशासन को भगवा झंडा वापस लगवाना पड़ा।जबकि भगवा किसी पार्टी का रंग नहीं है,यह भगवान का रंग है।आज भगवा से परहेज़, तो क्या कल कांग्रेस भगवान से भी परहेज़ करेगी ?

TAGGED:
Share This Article
Follow:
चेतन ठठेरा ,94141-11350 पत्रकारिता- सन 1989 से दैनिक नवज्योति - 17 साल तक ब्यूरो चीफ ( भीलवाड़ा और चित्तौड़गढ़) , ई टी राजस्थान, मेवाड टाइम्स ( सम्पादक),, बाजार टाइम्स ( ब्यूरो चीफ), प्रवासी संदेश मुबंई( ब्यूरी चीफ भीलवाड़ा),चीफ एटिडर, नामदेव डाॅट काम एवं कई मैग्जीन तथा प समाचार पत्रो मे खबरे प्रकाशित होती है .चेतन ठठेरा,सी ई ओ, दैनिक रिपोर्टर्स.कॉम