कार की टक्कर से गम्भीर घायल बाईक सवार की हुई मौत

Firoz Usmani
3 Min Read

दुर्घटना के बाद मौके से फरार हुआ कार चालक

अलीगढ़ थाना पुलिस जुटी जांच में, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा

Aligarh News (शिवराज मीना) – उनियारा उपखण्ड क्षेत्र के अलीगढ़ पुलिस थानान्तर्गत टोंक-सवाई माधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग 116 पर पचाला-बेगमपुरा के समीप लसाडिया मोड़ पर रविवार शाम को कार की टक्कर से गम्भीर घायल बाईक सवार को चिंताजनक हालत में उपचार के लिये सवाईमाधोपुर ले जाते समय बीच रास्ते में मौत हो गई।

 

दुर्घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही अलीगढ़ थाना पुलिस तुरन्त मौके पर पहुँची। जहाँ गम्भीर घायल बाईक सवार के सिर में गहरी चोट होने पर चिंताजनक हालत में पुलिस व राहगीरों की मदद से एम्बुलेंस द्वारा उपचार के लिए सवाईमाधोपुर ले जाया गया, जहां गम्भीर घायल बाईक सवार के सिर में गहरी चोट होने पर उसने बीच रास्ते में ही दम तोड दिया।

अलीगढ़ थानाधिकारी रामकृष्ण चौधरी ने बताया कि दुर्घटना में मृतक बाईक सवार हरिराम (40) पुत्र जगन्नाथ मीना निवासी पचाली पुलिस थाना अलीगढ़ जिला टोंक है। जो कि बाईक पर सवार होकर चोरू की तरफ से अपने गाँव पचाली जा रहा था।

इसी बीच टोंक-सवाईमाधोपुर हाइवे पर बेगमपुरा-पचाला के समीप लसाडिया मोड़ पर सवाईमाधोपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार बेकाबू कार ने बाईक के पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें बाईक सवार हरिराम मीना गम्भीर घायल हो जाने पर उपचार के लिये सवाईमाधोपुर ले जाने पर रास्ते में मौत हो गई।

मृतक बाईक सवार पचाला में पंचायत सहायक के पद पर कार्यरत बताया जा रहा हैं। टक्कर मारने के बाद कार चालक कार को मौके पर छोडकर फरार हो गया। जहाँ रविवार को ही पुलिस ने पंचनामा तैयार कर मृतक के शव का सवाईमाधोपुर के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में मेडिकल टीम से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।

मृतक के भाई जटाशंकर मीना ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ गलत तरीके से वाहन चलाकर टक्कर मारने का मामला दर्ज कराया है। अलीगढ़ थाना पुलिस ने कार व क्षतिग्रस्त बाईक को मौके से जब्त कर क्रेन द्वारा पुलिस थाने में ले जाकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Share This Article
Follow:
Firoz Usmani Tonk : परिचय- पत्रकारिता के क्षेत्र में पिछले 15 वर्षो से संवाददाता के रूप में कार्यरत हुंॅ, 9 साल से राजस्थान पत्रिका ग्रुप के सांयकालीन संस्करण (न्यूज़ टुडे) में जिला संवाददाता के रूप से कार्य कर रहा हंू। राजस्थान पत्रिका न्यूज़ चैनल में भी अपनी सेवाएं देता रहा हूं। एवन न्यूज चैनल में भी संवाददाता के रूप में कार्य किया है। अपने पिता स्व. श्री मुश्ताक उस्मानी के सानिध्य में पत्रकारिता की क्षीणता के गुण सीखें। मेरे पिता स्व.श्री मुश्ताक उस्मानी ने भी 40 वर्षो तक पत्रकारिता के क्षैत्र में कार्य किया है। देश के कई बड़े न्यूज़ पेपर से जुड़े रहे। 10 वर्ष दैनिक भास्कर में ब्यूरों चीफ रहें।