कपिल कलवार डीजीपी डिस्क से हुए सम्मानित , प्रदेश में चौरू का किया नाम रोशन

Reporters Dainik Reporters
2 Min Read

उनियारा/ अशोक कुमार सैनी । पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर राजस्थान पुलिस अलंकरण समारोह में चौरू निवासी कपिल कलवार कनिष्ठ वैज्ञानिक एफएसएल जयपुर में डीएनए लैब में कार्यरत को राजस्थान पुलिस के सर्वोत्कृष्ट पुरस्कार सम्मान समारोह में पुलिस महानिदेशक एम एल लाठर ने कपिल को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया है ।

समारोह के अवसर पर जानकारी मिली कि कपिल कलवार ने बाड़मेर जोधपुर राष्ट्रीय उच्च मार्ग संख्या 25 पर दिनांक 10 .11. 2021 को सरहद भांडीयावास वास पुलिस थाना पचपदरा में एक निजी बस एवं ट्रेलर के बीच आमने-सामने हुई भीषण दुर्घटना के पश्चात दोनों वाहनों में आग लग गई तथा बस में बैठी कई सवारिया अंदर ही फस गई ।

इस हादसे में 12 लोगों के जिंदा जलकर मृत्यु हो जाने से केवल उनके जले हुए शव ही बरामद हो सके जिनकी शिनाख्त किया जाना संभव नहीं होने से डीएनए सैंपलिंग हेतु महात्मा गांधी चिकित्सालय जोधपुर पहुंचाया गया,इन जले हुए शवों की पहचान के लिए डीएनए सेंपलिंग ली जाकर शिनाख्तगी एवं परीक्षण हेतु कपिल कलवार के पास भिजवाए गए डीएनए परीक्षण के 2 सप्ताह के कठिन कार्य को रात दिन बड़ी मशक्कत करके रिपोर्ट उपलब्ध करवाई गई ।

जिससे पुलिस को आमजन को की ओर से कपिल के कार्य को काफी सराहना की गई और इसके लिए बाड़मेर जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा भी कपिल को प्रशंसा पत्र भेजा गया ।

कपिल के सम्मानित होने पर कस्बे पूर्व सरपंच बुद्धि प्रकाश मीणा, धनराज धाकड़ ,महेश कुमार प्रजापत ,अशोक कुमार सैनी ,चिरंजी लाल सैनी, तारा चंद बेरवा, दिनेश जैन, मुकेश , कमल मीणा हरकेश मीणा, अर्जुन लाल यादव, चंद्र प्रकाश शर्मा, जाहिद मोहम्मद बीपी मीना, प्रदीप चौधरी, कमल सैनी, सहित कई लोगों ने कपिल कलवार को बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Share This Article
[email protected], Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.