कानि. शंकरलाल चौधरी ने दिया ईमानदारी का परिचय

liyaquat Ali
2 Min Read

टोंक (रवि सैनी)। पुलिस पर्सनल्स की ईमानदारी का समाचार जब कोई सुनता है, तो बरबस ही उस पर विश्वास नही किया जाता है, लेकिन पुलिस बेड़े में कुछ ईमानदार पुलिसकर्मियों के कारण पुलिस की छवि बरकरार रहती है। ऐसा ही एक वाक्या टोंक जिला पुलिस में देखने को मिला, जब शांतिनाथ ट्रेंडिंग कम्पनी मालपुरा के रोहित जैन पुत्र राजकुमार जैन के द्वारा पंजाब नेशनल बैंक से आईसीआई बैंक के खातेदार महावीर लाल जैन निवासी पताशे वालो की गली टोंक के खाते में 27 फरवरी को 13 हजार रूपये ट्रांसफर करते समय उनके रूपये पुलिस लाईन में तैनात कानि. शंकरलाल चौधरी के पिता के खाते में रोहित जैन द्वारा डाले गये रूपये ट्रांसफर हो गये।

महावीर लाल जैन को जब यह पता चला कि उसके खाते में डाले गये रूपये नही आये तो वह चिन्तित हो उठा। शंकरलाल कानि. जो कि अपने पिता का खाता स्वंय देखता है को पता चला कि उसके पिता के खाते में 13 हजार रूपये कही से डाले गये जमा हुए है, तब उसने इस ट्रान्जेक्शन के बारे में पंजाब नेशनल बैंक से जानकारी हासिल करने पर उसे पता चला कि यह रकम मालपुरा के रोहित जैन ने आईसीआई बैंक के खाता धारक महावीर लाल जैन के खाते में डाले है।

कानि. शंकरलाल ने मालुमात करके ईमानदारी का परिचय देते हुए रोहित जैन मालपुरा को सूचना देकर टोंक बुलाया जहां उसके द्वारा जमा कराये गये 13 हजार रूपये वापस लौटा दिये। अपने रूपये पाकर रोहित जैन ने कानि. शंकरलाल की भूरी-भूरी प्रशंसा कर धन्यवाद दिया है।

Share This Article
Follow:
Sub Editor @dainikreporters.com, Provide you real and authentic fact news at Dainik Reporter.